जनपद कासगंज के सरावल गांव गांव में 15 सितम्बर को विराट कुश्ती दंगल।
यहां हर साल भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन होता है हर साल की भांति इस साल भी विराट कुश्ती दंगल का आयोजन होगा इसमें दूर-दूर के पहलवानों को आमंत्रित किया गया है और दर्शकों को और पूर्ण सुरक्षा के साथ कुश्ती कराई जाएगी । दंगल वाले वोलिशियल ने बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया है अधिक से अधिक भीड़ की गुजारिश की है सभी दर्शकों से आग्रह है की समय निकालकर दंगल में पधारे। दंगल के मुख्य अतिथि माननीय डीपी यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय परिवर्तन) व पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अतिथि मानपाल सिंह (प्रबंधक) पी. एल. इंटर कॉलेज गिरधरपुर नमेनी कासगंज व के.पी.सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा चुना गया है इसी के साथ अधिक से अधिक भीड़ उमड़ने की अपील है