19 सितम्बर, 2023
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा जनपद में 255 लाभार्थियों को वितरित किये गये आवासों के स्वीकृति पत्र
मुख्यालय पर हुये कार्यक्रम का दिखाया गया लाइव प्रसारण।
कासगंज: मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना के अंतर्गत जनपद मंे 255 लाभार्थियों को कार्यक्रम आयोजित कर आवास आवंटित करते हुये उन्हें स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इसके साथ ही लखनऊ मुख्यालय पर हुये समारोह का यहां लाइव प्रसारण दिखाया गया।
आवास आवंटन में विकास खण्ड अमांपुर में 24, गंजडुण्डवारा में 20, कासगंज में 82, पटियाली में 08, सहावर मंे 20, सिढ़पुरा में 55 तथा विकास खण्ड सोरों में 46 सहित कुल 255 पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित कर स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा ने विकास खण्ड सहावर के सभागार में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करते हुये उन्हें उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी गई्रं। मुख्य विकास अधिकारी सचिन, खण्ड विकास अधिकारी सोरों मनीष सिंह वर्मा व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास खण्ड सोरों के सभागार में लाभार्थियों को आवंटित आवासों के स्वीकृति पत्र प्रदान कर शुभकामनायें दी गईं। विकास खण्ड पटियाली में लाभार्थियों को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार प्रत्येक विकास खण्ड में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को आवासों का आवंटन कर स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
-----------
गर्भवती महिलायें निःशुल्क अल्ट्रासाउन्ड सुविधा का लाभ उठायें।
कासगंज, सहावर व गंजडुण्डवारा के निजी अल्ट्रासाउण्ड सेंटर नामित।
कासगंज: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व का अभियान के अन्तर्गत जनपद कासगंज में प्रत्येक माह की दिनांक 01, 09, 16 एवं 24 को संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कासगंज, सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा एवं पटियाली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमांपुर, सिढ़पुरा, विड़ला एवं पवसरा पर आने वाली गर्भवती महिलाओं की जांच एवं आवश्यकता अनुसार अल्ट्रासाउन्ड कराने हेतु पंजीकरण कार्य चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक द्वारा किया जाता है। पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा प्रदान की जाती है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल ने बताया कि पंजीकरण कार्य के अंतर्गत ई-वाउचर प्रणाली द्वारा गर्भवती महिलाआंे के पंजीकृत मोबाइल नं0 पर क्यू.आर.कोड प्राप्त होता है। इसी क्यू.आर.कोड के द्वारा गर्भवती महिलायें, पंजीकरण तिथि के एक माह के अन्दर आशा हास्पीटल रेलवे रोड कासगंज, अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर सहावर एवं जे.आर.के. अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर गंजडुण्डवारा पर पहुंच कर निःशुल्क अल्ट्रासाउन्ड कराने की सुविधा प्राप्त कर सकती हैं।
--------------
सामूहिक विवाह योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू।
निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह हेतु शीघ्र करें ऑनलाइन आवेदन।
कासगंज: निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। पात्र जोड़ों की सुविधा के दृष्टिगत अब ऑनलाइन पोर्टल ीजजचेरूध्ध्बउेअलण्नचेकबण्हवअण्पद पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक के परिवार की आय 02 लाख रू0 वार्षिक से कम हो, विवाह हेतु पुत्री की आयु विवाह की तिथि को कम से कम 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिये। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल का शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड मान्य होंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35 हजार कन्या के खाते में जमा कराई जाती है। विवाह संस्कार के लिये रू0 10 हजार का सामान भेंट स्वरूप एवं रू0 06 हजार कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन पण्डाल, पेयजल, विद्युत/प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाआंे पर व्यय करने का प्राविधान है। अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित विकासखण्ड में सहायक विकास अधिकारी (स0क0) एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन कमरा नं0 23 में संपर्क किया जा सकता है।
-------------------
आईटीआई परिसर में रोजगार मेला आज
कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-आईटीआई किसरौली, कासगंज तथा जनपद के समस्त निजी संस्थानों के संयुक्त सहयोग से किरन निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिम्मतपुर सई, कासगंज में आज 20 सितम्बर 2023 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा। रोजगार मेले में ळसमद ीवउम ।ंचचसपंदबमे चअजण् स्जक ब्वउचंदल थ्ंतपकंइंक से प्रतिभाग कर रही है। कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। समस्त व्यवसायों में 18 से 28 वर्ष के आईटीआई एवं इंटर पास युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई जहीर आलम ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी छायाप्रति और चार फोटो लेकर आज 20 सितम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें।
------------
जिला सैनिक बन्धु की बैठक 21 सितम्बर को।
कासगंज: अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन 21 सितम्बर 2023 को दोहपर 12ः00 बजे से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सभाकक्ष में किया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुये जनपद के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि बैठक में समय से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करायें।
---------------