30 नवम्बर को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे दवा प्रतिनिधि,आठ सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे हडताल, सौंपेगे ज्ञापन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

30 नवम्बर को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे दवा प्रतिनिधि,आठ सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे हडताल, सौंपेगे ज्ञापन

 कासगंज। फेडरेशन ऑफ मेडीकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव के बैनरतले आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। हड़ताल को सफल बनाने के लिए दवा प्रतिनिधियों ने बैठक की है और 30 नवम्बर को होने वाली हड़ताल सफल बनाने की अपील की है। 


उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव की बैठक अशोक नगर में कार्यकारणी सदस्य के प्रतिष्ठान पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने की। उन्होंने सभी दवा प्रतिनिधियों से संगठन मजबूत करने के लिए कहा। इस दौरान शहीद सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रदीप यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव 30 नबम्बर को पूरे देश में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। इसमें कासगंज के पदाधिकारी व सदस्यों को भी शामिल होना है।


हड़ताल के बाद मांगों को लेकर एसडीएम कासगंज को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। ज्ञापन में केंद्र सरकार से बिक्री संवर्धन कर्मचारी सेवा की शर्तें अधिनियम 1976 की रक्षा करने, बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाने, सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे सभी प्रतिबंध को हटाने, फार्मा कंपनी में उनके काम का अधिकार सुनिश्चित करने, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतें कम करके जीएसटी हटाने, डेटा गोपनीयता को सुरक्षित रखने समेत अन्य मांगे शामिल रहेंगी। इस दौरान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजेश वशिष्ठ, केके सक्सेना , कोषाध्यक्ष शाहिद खान, आतिफ जिलानी, अदनान खान, फैजान हाशमी, सुधांशु वशिष्ठ, सुनील कुमार, विजय प्रताप, मौजूद रहे।

Post Top Ad