जनपद कासगंज,
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं रोटरी संस्थापक पाॅल हेरीश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम में बरेली से मुख्य अतिथि, रोटरी मंडलाध्यक्ष 2025-26 रोटेरियन राजन विद्यार्थी , कानपुर से मंडलीय सलाहकार समिति प्रमुख गौरव अग्रवाल जैन , कासगंज से मंडलीय सलाहकार समिति सह प्रमुख शिवेश कुमार सिंह और अनूप गुप्ता ,अलीगढ़ से मंडलीय रोटरेक्ट कमेटी सह प्रमुख. साकेत बार्ष्णेय , मंडलीय रोट्रैक्ट प्रशिक्षक वैभव बिरला , अधिष्ठापन अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी , सह प्रशिक्षक आलोक पांडे , राष्ट्र निर्माता सम्मान प्रमुख तपेश पंवार , रोटरी कोषाध्यक्ष सचिन बिरला , नए कार्यक्रम का आतिथ्य स्वीकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।, जिसमें सत्र 2023 -24 के लिए रोट्रैक्ट मंडल प्रतिनिधि के रूप में जतिन बार्ष्णेय, मंडलीय रोट्रैक्ट सचिव के रूप में रजत माहेश्वरी को, अतिथियों द्वारा पदभार ग्रहण कराया गया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत रोट्रैक्ट मंडल प्रतिनिधि जतिन बार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में बताया की बर्ष पर्यंत हम रोटरी के मंडलीय कार्यक्रम को क्रियान्वित करेंगे। साथ ही भविष्य में साक्षरता अभियान को आगे बढ़ाएंगे। विभिन्न मेडिकल कैंप द्वारा आम जनमानस को लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे। धरा को हरा भरा बनाने के लिए मौसम अनुकूल पौधे रोपित किए जाएंगे। अपनी टीम का परिचय कराया। साथ ही अपनी थीम *लीड टु इंपैक्ट* का लोकार्पण किया। साकेत बार्ष्णेय एव रोटरी अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह द्वारा पिन का लोकार्पण सभी अतिथियों को पिन लगाकर करवाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में रोट्रैक्ट मंडल प्रतिनिधि को शुभकामनाएं प्रेषित की व रोट्रैक्ट का उत्थान किस प्रकार हो इस पर अपने विचार व्यक्त किये। रोटरी अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कासगंज नगर के लिए यह सम्मान का विषय है कि कासगंज से रोट्रैक्ट क्लब आफ कासगंज सिटी ने अब तक अंतरराष्ट्रीय रौट्रेक्ट मंडल 3110 में अब तक 6 मंडल प्रतिनिधि दिए हैं। जो कि एक रिकॉर्ड है। मंडलीय अधिष्ठापन का आयोजन रोटरेक्ट क्लब कासगंज सिटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल एवम सुंदर बनाने के लिए रौट्रेक्ट क्लब आफ कासगंज सिटी के अध्यक्ष रोबीन साहू सचिव आयुष जैन व क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर पूरी लगन एवं मेहनत से अपना योगदान दिया। मंच संचालन शुभम गुप्ता ने किया। रोहित जैन , माधव माहेश्वरी , आयुष अग्रवाल , शुभम वार्ष्णेय , शुभम गुप्ता ,दीपक माहेश्वरी , प्रसून अग्रवाल , यश अग्रवाल , सूर्यांश अग्रवाल विधान चौधरी अंकित वशिष्ठ आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।