थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर, न्यायलय के समक्ष किया गया पेश ।
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज में वांछित 01 अभियुक्त रायसिंह पुत्र केशव निवासी ग्राम नगला मंशा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को ग्राम नबादा से ग्राम बरा को जाने वाले रास्ते से समय करीब 11.00 बजे, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर, न्यायलय के समक्ष पेश किया गया ।
...............
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर, मु0अ0सं0 251/2023 धारा 419/420/354(ख)147/452/323/504 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज से सम्बन्धित, 01 वांछित अभियुक्त को ढपाली तिराहे के पास से, समय करीब 11.15 बजे, 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 के साथ, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 274/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
...........
थाना सोरों पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, न्यायलय के समक्ष किया गया पेश ।
थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 460/2023 धारा 147/323/308/504/506/336 भादवि थाना सोरों जनपद कासगंज में वांछित 02 अभियुक्तगण को अन्नपूर्णा होटल (सोरों-कासगंज रोड) के पास से समय करीब 13.30 बजे, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर, न्यायलय पेश किया गया ।
...........
थाना पटियाली पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर, न्यायलय के समक्ष किया गया पेश ।
थाना पटियाली पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0 थाना पटियाली जनपद कासगंज से सम्बन्धित अभियुक्त को फायर स्टेशन के पास झील से, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से कुल 2500 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन(रेडमी) एवं एक टार्च बरामद किये गये, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर, न्यायलय के समक्ष पेश किया गया ।
.............
थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
थाना सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर, 01 अभियुक्त को उसकी मढईय्या से समय करीब 17.30 बजे, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, अभियुक्त के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गये एवं मौके पर करीब 100 लीटर लहन नष्ट किया गया, बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0 पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
.............
थाना ढोलना पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार,
थाना ढोलना पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को ग्राम छिछौरा बम्बा पुलिया के पास से, एक प्लास्टिक बोरे में बंद 31 पव्वे देशी शराब के साथ, समय करीब 20.45 बजे, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0 पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
...............
थाना ढोलना पुलिस द्वारा वांछित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
थाना ढोलना पुलिस द्वारा, मुखबिर खास की सूचना पर थाना ढोलना जनपद कासगंज में वांछित 02 आरोपियों को गढी तिराहा ढोलना से समय करीब 10.15 बजे, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर, न्यायलय के समक्ष पेश किया गया ।