सांसद जी द्वारा घर घर जाकर अमृत कलश में एकत्रित की गई मिट्टी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सांसद जी द्वारा घर घर जाकर अमृत कलश में एकत्रित की गई मिट्टी।

 10 सितम्बर, 2023


मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का सिकहरा, अर्जुनपुर कदीम तथा भैंसोरा खुर्द में हुआ भव्य आयोजन।  

मा0 सांसद, विधायकगण एवं जनप्रतिधियों ने की सहभागिता।


कासगंज: भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम को जनपद में भव्यता एवं जनसहभागिता के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें घर घर जाकर मुठ्ठी भर मिट्टी या चुटकी भर चावल प्राप्त कर अमृत कलश में इनका संग्रहण किया जा रहा है।


        मा0 क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया द्वारा विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बौबी कश्यप व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनसहभागिता के साथ ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत सिकहरा, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत अर्जुनपुर कदीम तथा विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत भैंसोरा खुर्द में पहुंच कर मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया। जनसमूह के साथ सांसद जी व विधायकगणों द्वारा गांवों में घर घर जाकर अमृत कलश में चुटकी भर चावल/मिट्टी एकत्रित की गई तथा सरकारी विद्यालयों में अमृत कलश को सुरक्षित रखा गया। अमृत वाटिका, शिलाफलकम् स्थल पर आयोजित भव्य समारोह में देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर शहीदों को नमन किया गया तथा पंचप्रण की शपथ दिलाई गई तथा वृक्षारोपण भी किया गया। सांसद जी द्वारा कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई।


       ग्राम सिकहरा, अर्जुनपुर कदीम तथा भैंसोरा खुर्द में इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, महिला व युवक मंगलदल, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

      जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम को जनपद में भव्यता के साथ आयोजित कराकर सफल बनाने के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। जिले के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन 11 से 30 सितम्बर 2023 तक कराया जायेगा। 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 के मध्य ग्रामीण क्षेत्रों से एकत्रित अमृत कलश ब्लाक मुख्यालय पहुंचाये जायेंगे।

-------------

Post Top Ad