कासगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के संयोजन में भाजपा जिला कार्याल्य पर संपंन हुआ।
रक्तदान शिविर में जिला प्रवासी के रूप में क्षेत्रीय शोध प्रमुख राजवंश सिंह रहे। उन्होंने बताया युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम सफल हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम गत 17 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक चलेगा। इसी के तहत सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया है।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार ने बताया कि रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया है। इस दौरान प्रशांत राजपूत, राजू चौहान, रोहित सोलंकी, विवेक कुशवाह, यश उपाध्याय, अंशुल, शुभम लोधी, बबलू, वीरू चौहान, मोहित ठाकुर, विन्रम अग्रवाल, हर्षित शर्मा, पवन यादव, दीपू सोलंकी, विकल अग्रवाल, राम लखन सोलंकी, कुलदीप सोलंकी, पवन सोलंकी, सुनील लोधी, रविंद्र ब्रह्मचारी, शिव कुमार, सूरज पाल, नरेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, उपेंद्र चौहान, प्रवीण कुमार, संजीव कुमार, केके सक्सेना मौजूद रहे।