स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ नगर पालिका परिषद कासगंज मैं पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बोहरे वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि का जन्मदिन नगर पालिका परिषद कासगंज के सभागार में कर्मचारियों द्वारा मनाया गया इस अवसर पर स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत ने संचालन किया तथा कहा
कि हम सब कर्मचारियों को मिलकर के सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए हम सब मिलकर अध्यक्ष महोदय का सहयोग करेंगे तो निश्चित ही पालिका विकास की ओर बढ़ेगी राजेंद्र कुमार बोहरे ने कहा मैं पालिका कर्मचारियों के साथ हूं चाहे वह सेवा निर्वत हो चाहे कार्यरत हो मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा आज जन्मदिन के अवसर पर वायदा करता हूं सेवा निवृत्ति कर्मचारियों का शीघ्र ही पूर्ण भुगतान करूंगा और वेतन को नियमित करूंगा इस अवसर पर धर्मराज सिंह अधिसाषी अधिकारी विनोद कुमार सिंह मुख्य सफाई निरीक्षक राजकुमार लेखाकार महेश कुमार वर्मा पूर्वलेखाकार योगेश कुमार टेक्स् सुपरीटेंडेंट खलीक अहमद विजय राजपूत जया भारती रंजना महेश्वरी विजयपाल राजकुमार लिपिक अमर जयंत अभय कुमार धर्मेंद्र कुमार सभासद राजू कुरैशी नदीम आकाश रविंदर रामवीर विवेक कुमार आशीष रईस अहमद गजेंद्र सोनू सतीश शीला रूबी सतीश बाबू मनोज कुमार बबलू भूरा ठेकेदार चिंकू आदि उपस्थित थे