फर्रुखाबाद की बेटी, सहारनपुर की शिक्षिका प्रतिभा यादव हुई राज्य अध्यापक पुरुस्कार से सम्मानित।
फर्रुखाबाद । दिनाँक 05/09/2023 को शिक्षक दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में लोक भवन लखनऊ में राज्य पुरुस्कार 2022 हेतु चयनित 94 शिक्षकों 75 बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी जी का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, मुख्य सचिव श्री दुर्गाशंकर मिश्र एवं अपर सचिव माध्यमिक एवं बेसिक श्री दीपक कुमार जी की उपस्थिति से मंच शोभायमान हुआ।
कार्यक्रम में जनपद सहारनपुर की शिक्षिका प्रतिभा यादव (स०अ०), प्राथमिक विद्यालय चौरादेव, पुवाॅरका, सहारनपुर को राज्य अध्यापक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रतिभा यादव मूल रूप से जनपद फर्रुखाबाद की निवासी हैं जो कि मोहम्मदाबाद के निकट गाँव रमियाँ नगला के श्री रामकृष्ण यादव की बेटी एवं पखना के निकट गाँव भूड़नगरिया, राजेन्द्र नगर फर्रुखाबाद के स्वर्गीय श्री महाराज सिंह यादव (शिक्षक)की पौत्रवधु, स्वर्गीय श्री बदन सिंह यादव (शिक्षक) की पुत्रवधू एवं डॉ कुलदीप यादव (राजकीय पालीटेक्निक सहारनपुर में कार्यरत) की पत्नी हैं।
बताते चलें कि प्रतिभा यादव के पिता श्री राम कृष्ण यादव लंबे समय तक सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे जिसके कारण प्रतिभा यादव की शिक्षा रुड़की में ही हुई।
प्रतिभा यादव बेसिक शिक्षा विभाग सहारनपुर में वर्ष 2015 से कार्यरत हैं एवं वर्तमान विद्यालय में वर्ष 2018 से शिक्षण कार्य कर रही हैं, विभाग में नियुक्ति से पूर्व शिक्षिका द्वारा विद्या भारती उत्तर प्रदेश से संबद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर में नौ वर्षों तक प्रवक्ता रसायन विज्ञान सेवाएं प्रदान की गयीं।
शिक्षिका प्रतिभा यादव को यह पुरुस्कार शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान जैसे कक्षा कक्षों को आनन्ददायक बनाने हेतु आई०सी०टी० का प्रयोग, खेल समन्वित शिक्षण, कला समेकित शिक्षण, आर्ट क्राफ्ट एवं पपेट्री का प्रयोग, गतिविधि आधारित शिक्षण, सामाजिक जागरुकता, जीव एवं प्रकृति संरक्षण हेतु कार्य, कविता एवं लेखों का प्रकाशन, यूट्यूब चैनल के माध्यम से शैक्षणिक वीडियो बनाकर प्रचार प्रसार, महान व्यक्तित्व प्रेरक प्रसंग पर एनिमेटिड वीडियो निर्माण, बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षा हेतु उत्साहवर्धन हेतु प्राप्त हुआ है, शिक्षिका वर्ष 2022 में राज्य आई०सी०टी० पुरूस्कार से भी सम्मानित हो चुकीं हैं।
शिक्षिका को पुरुस्कार मिलने से पैतृक गाँव निवासी परिजनों में खुशी की लहर है, शिक्षिका प्रतिभा यादव के अनुसार अग्रजों के आशीर्वाद एवं परिजनों के स्नेह कारण ही आज वह इस मुकाम को हासिल कर पायी हैं और समाज को संदेश देना चाहती हैं कि एक शिक्षित नारी दो कुलों के नाम को रौशन करती है, इसीलिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट