रोटरी क्लब आफ कासगंज सिटी एवं श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान मथुरा द्वारा सामूहिक आंखों की जांच का शिविर, राज कोल्ड स्टोर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कासगंज, संजीव सक्सेना (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं रोटरी अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह द्वारा गणपति जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम संयोजक मुकेश शर्मा द्वारा अतिथि एवं डाक्टरों की टीम को रोटरी पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह ने बताया कि, आंखों कि किसी भी प्रकार की बीमारी से पीड़ितों का इलाज श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान एवं रोटरी क्लब कासगंज सिटी के सहयोग से कराया जा रहा है। भविष्य में जल्द ही आंखों से संबंधित बीमारी का इलाज कासगंज में भी शुरू हो जाये, इसके लिए हम सभी के सहयोग से नगर में एक नेत्र चिकित्सालय बनाने की ओर अग्रसर हैं। उत्तर प्रदेश के ख्याति प्राप्त एवं नेत्र सर्जरी में उत्तर प्रदेश के सत्र 2022-23 में अपना प्रथम स्थान रखने वाले, जनपद कासगंज में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजीव सक्सेना (नेत्र रोग विशेषज्ञ) द्वारा नेत्र रोगियो का परीक्षण किया गया और उनका यथायोग्य मार्गदर्शन प्रदान किया गया। मथुरा से पधारे वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. अनुभव उपाध्याय एवं डॉ. सुमित सिंह द्वारा लगभग 207 नेत्र रोगीयों की आंखों का परिक्षण किया गया। परिक्षण के दौरान 53 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनकाे ऑपरेशन के लिए श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान गोवर्धन रोड मथुरा के लिए ले जाया जाएगा।
राहुल लवानिया, कोऑर्डिनेटर श्याम सुंदर जादौन, यगदेव आर्य, का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन वैभव बिड़ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संदीप गुप्ता, गोपाल माहेश्वरी, अनूप गुप्ता, प्रदीप गर्ग, सौरभ अग्रवाल, मुकेश शर्मा, हिमान्शु बंसल, सचिन बिड़ला, संभव जैन सहित आदि सदस्य उपस्थित रहे।