जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक आयोजित हुई। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक आयोजित हुई।

 29 सितम्बर, 2023


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक हुई आयोजित।

03 से 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण/16 से 31 अक्टूबर तक घर घर दस्तक अभियान।

 आशाओं को घर घर भेजकर सर्वे करायें जायें, कोई भी बच्चा टीकाकरण से बचना नही चाहिए - जिलाधिकारी

यू0पी ने ठाना है,संचारी रोगों को हराना है।

कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक आयोजित हुई।


बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव अग्रवाल द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में दिनांक 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों की समन्वयता के साथ संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम/दस्तक अभियान व जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के साथ-साथ वेक्टर वार्न डिजीज सहित अन्य संचारी रोगों की स्थिति, बचाव, उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं प्रयासों आदि में जनपद की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वयता बनाकर अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संचारी रागों पर नियत्रंण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सम्बंधित विभागों को ग्रामीण स्तर पर ग्रास रूट लेवल पर कार्य करने की जरूरत है।

   जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि  जनपद में अच्छी रैंकिंग लाने का प्रयास करें।

      मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर-घर जाकर दिमागी बुखार रोगियों को चिन्हित करना एवं उनको तेज बुखार होने पर 102/108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम दस्तक देगी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएसए, डीपीआरओ, डीपीओ सहित सम्बन्धित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान के सफल बनाने की दिशा में कार्य करे।

ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों तथा निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के प्रति बच्चों महिलाओं आदि को घर-घर दस्तक देकर जागरूकत करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने जनपद में संचारी रोगो के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया।

     इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल, उपजिलाधिकारी पटियाली, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी खंड विकास अधिकारी, मलेरिया अधिकारी, डीएसओ, उप जिला कृषि अधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-----------------------

सम्मानपूर्वक मनाया जायेगा गांधी जयंती समारोह।

प्रातः 09 बजे होगा ध्वजारोहण।

कासगंज: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर सभी राजकीय भवनांे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं भवनों पर महात्मा गांधी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये।

     उसके बाद गांधी जी के जीवन-संघर्ष उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायंे विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी ‘‘अन्त्योदय‘‘ की उनकी अवधारणा भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाये स्कूलों और कालेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी ऑनलाइन आयोजित की जाये, जिसमें जातिगत भेद भाव से ऊपर उठकर समाज में समता और समरसता लाने पर बल दिया जायें मानवाधिकारों की सुरक्षा तथा निर्बलों के उत्पीड़न को समाप्त करने और समाजिक न्याय की अवधारणा एवं उसकी आवश्यकता की पूर्ति हेतु शासन की प्रतिबद्धता से जन- साधारण को अवगत कराया जायें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज्य की अवधारणा के अनुसार गांवो को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामवासियों में सच्चरित्रता, सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना उत्पन्न की जाये इस दिशा में शासन की पारदर्शी नीति और इस सम्बन्ध में किये गये अभिनव एवं सार्थक प्रयासों से भी जन साधारण केा अवगत कराया जाये, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलायें गये स्वाधीनता आन्दोलन, उत्तर प्रदेश में उसके व्यापक प्र्रभाव उनके महान व्यक्तित्व द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यक्रमों, स्वदेशी आन्दोलन, नमक सत्याग्रह व्यक्तिगत सत्याग्रह आदि पर प्रकाश डाला जाये, ‘‘सादा जीवन उच्च विचार‘‘ मितव्ययिता, नैतिकता ,भाईचारा तथा सर्वधर्म सम्भाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी जायें, उन्हे यह भी बताया जाये कि देश को कमजोर करने वाली शक्तियों से सावधान रहते हुए राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना उनका पुनीत कर्तव्य है, जिसका संकल्प आज के दिन दोहराया जाना चाहिए।

      ‘‘पंचायती राज‘‘ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लोकतंत्र की बुनियादी इकाई मानते थे, इन संस्थाओं की स्वायत्तता और स्वावलम्बन का सपना साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, उन निर्णयों से जन-साधारण को अवगत कराते हुए बताया जाये कि पंचायतें ग्रामीण विकास तथा ‘ग्राम-स्वराज‘ के नये मार्ग प्रशस्त करेंगी अब गांवो के विकास कार्यक्रमों में गावों के नागरिकों, मुख्यतः महिलाओं एवं निर्बल वर्ग के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी विकास सम्बन्धी शासन की प्राथमिकताआंे से जन मानस को विभिन्न संचार के माध्यम से अवगत कराते हुुए उन्हे अपेक्षित योगदान के लिए प्रेरित किया जाये  साथ ही बेहतर वातावरण पैदा करके स्वच्छ प्रशासन देने के प्रयासों से भी आम जनता को विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा अवगत कराया जाये, प्रदेश सरकार ‘सबका विकास एवं सबका विश्वास‘ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत बनाने‘ की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है यह देश सभी धर्मो और सम्प्रदायों में पारस्परिक विश्वास, सद्भावना व एकता से ही प्रगति कर सकता हैं। प्रदेश में शांति एवं सद्भावना का वातावरण सृजित करने के लिए इस अवसर पर जनमानस की ऑनलाइन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोगों को प्रेरित तथा जागरूक भी किया जाए।

----------


गांधी जयंती पर बन्द रहेंगी देशी शराब, विदेशी मदिरा,बीयर माडलशॉप एवं भांग की फुटकर दुकानें

कासगंजः  नियमावली 2001 एवं आबकारी दुकानों के अनुज्ञापन की शर्तों के क्र्रम में आबकारी अधिनियम खण्ड-प्रथम के नियम-59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये जिला मजिस्ट्रेट/लाइसेंस प्राधिकारी सुधा वर्मा द्वारा आदेश दिये गये हैं कि दिनांक 02 अक्टूबर 2023 महात्मा गॉधी जन्म दिवस के दिन जनपद कासगंज की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशॉप एवं भांग के थोक व फुटकर अनुज्ञापनों एफ0एल0-41 अनुज्ञापनों से बिक्री को पूर्णतः बन्द रहेगी तथा इस बन्दी के लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा। इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये।

-----------------

जिला ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा निःशुल्क टूल्स वितरण 5 अक्टूबर को।

कासगंज: उ0प्र0 खादी तथा ग्रोमोद्योग बोर्ड, कासगंज द्वारा, माटीकला ऋण योजना माटीकला निःशुल्क टूल्स वितरण विद्युत चालित चाक, पॉपकार्न मशीन, विद्युत चालित सोलर चर्खा (खादी) मोनपालन निःशुल्क मोन बाक्स एवं टूल्स किट्स वितरण हेतु उद्यमी के चयन सम्बन्धी साक्षात्कार बोर्ड मुख्यालय द्वारा गठित चयन समिति के आधार पर दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को समय 11 बजे स्थान विकास भवन सभागार, कासगंज में किया जायेगा। जिन्होने उक्त योेजनाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र भरकर जिला ग्रामोंद्योग कार्यालय, कासगंज में जमा किये है।

  कृपया उक्त दिनांक एव समय से उपस्थित होने का कष्ट करें।

-------------------

Post Top Ad