कासगंज। कायस्थ कुंभ परिबार मेला बरेली में शामिल होने के लिए जा रहे श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी सच्चिदानंद पशुपति का कासगंज में जोरदार स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अलीगढ़ मंडल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ के शहर के नावल्टी रोड स्थित प्रतिष्ठान पर माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ, धर्मेद्र जोहरी, केके सक्सेना, अदित्यशरण सक्सेना, नवीन सक्सेना, मुकेश सक्सेना, विजय सक्सेना समेत अन्य कायस्थ बंधु मौजूद रहे।