थाना अमापुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना अमापुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना अमापुर जनपद कासगंज में वांछित 01अभियुक्त प्रेम सिंह पुत्र दसरथ सिंह निवासी ग्राम देवरी थाना अमापुर जनपद कासगंज को मुखबिर खास की ग्राम देवरी के प्रवेश द्वार से समय करीब 11:45 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त प्रेमसिंह उपरोक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
................
थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ (डायजापाम) की तस्करी करते हुए 01 शातिर अभियुक्त शाहरुख पुत्र राजूद्दीन निवासी नदरई थाना व जनपद कासगंज को कासगंज-नदरई रोड पर काली मन्दिर के सामने से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 750 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद किया गया ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मु0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
.............
थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा भेंस चोरी के अभियोग में वांछित 01 अपराधी को चोरी गयी भेंस के साथ किया गिरफ्तार
थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा, मुखबिर खास की सूचना पर, थाना सिढपुरा जनपद कासगंज में वांछित, 01 आरोपी को श्रावल से बम्बा देहली खुर्द रास्ते से, समय करीब 15.00 बजे, चोरी की गयी भेंस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी, अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
.............
थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
मुखबिर खास की सूचना पर, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को ग्राम जखा रोड यात्री प्रतीक्षालय के सामने से, समय करीब 22.05 बजे, एक अवैध तमंचा 32 बोर व एक जिंदा कारतूस 32 बोर के साथ,गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
...............
जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में जनपद कासगंज में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु यातायात प्रभारी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चैकिंग की गयी , चैकिंग के दौरान वाहनों पर लिखे हुए जातिसूचक एवं सम्प्रदाय सूचक शब्द, सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्रिंक एंड ड्राइव, मोडिफाइड साइलेंसर व यातायत नियमों के उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 147 वाहनों का चालान किया गया ।