कासगंज ब्रेकिंग , भीषण हादसा, अज्ञात पिकअप वाला ऑटो में टक्कर मारकर भागा, सभी ऑटो सवार घायल। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज ब्रेकिंग , भीषण हादसा, अज्ञात पिकअप वाला ऑटो में टक्कर मारकर भागा, सभी ऑटो सवार घायल। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा।

अभी अभी जनपद कासगंज के सहावर रोड बेहटा चौराहे पर कासगंज की ओर से आ रहे ऑटो में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से  घायल हो गए ।


सूचना मिलते ही वहां स्थानीय लोग व पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी लेने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप अमरा गुरू आश्रम नबाबगंज सराय की तरफ से डी जे का सामान भरकर ला रही थी।

जैसे ही पिकअप बेहटा चौराहे पर पहुंची बिना इधर उधर देखे ही मैन रोड पर जा रहे ऑटो संख्या-UP87 T 6314  में घुसेड़ दी जिससे ऑटो का आगे वाला हिस्सा छति ग्रस्त हो गया और ऑटो में सवार सभी को गम्भीर चोट आई जिनको पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना लगभग आज 9 बजे की है। पुलिस पिकअप की तलास में जुटी।

Post Top Ad