02 अक्टूबर स्वच्छता दिवस से पूर्व नोडल अधिकारी के साथ जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

02 अक्टूबर स्वच्छता दिवस से पूर्व नोडल अधिकारी के साथ जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान,

जनपद कासगंज, 01.10.2023

02 अक्टूबर स्वच्छता दिवस से पूर्व जनपद कासगंज में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी के साथ जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान, उच्चाधिकारी गण द्वारा हरि की पौड़ी व प्रभु पार्क की सफाई कर वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु किया प्रेरित ।


        कृपया अवगत कराना है कि आज दिनाँक 01.10.2023 को 02 अक्टूबर स्वच्छता दिवस से पूर्व शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्रीमती धनलक्ष्मी जी (आईएएस) के साथ जिलाधिकारी कासगंज श्रीमती सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया । सर्वप्रथम अधिकारीगण द्वारा थाना सोरों क्षेत्रांतर्गत वराह भगवान मंदिर व हरि की पौडी पर झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की इसके पश्चात वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा अपने कर्मचारी गण के साथ थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत प्रभू पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया । तथा सभी अधि0/ कर्मचारी गण द्वारा श्रमदान करते हुए प्रभू पार्क में फैले हुए कचरे को साफ किया गया तत्पश्चात पुलिस लाइन कासगंज में पहुंचकर सभी अधीनस्थों के साथ श्रमदान किया गया तथा सभी कर्मचारी गण को अपने-अपने कार्यालयों/शाखाओं के आसापास के वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु प्रेरित किया । इस दौरान जन प्रतिनिधि गण एवं पुलिस व प्रशाषन के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी अभियान में मौजूद रहे ।

Post Top Ad