वानिकी नव वर्ष 2023-24 के अवसर पर आज नदरई पौधशाला कासगंज रेंज में एक फोटो गैलरी लगाया गया एवं नर्सरी कार्य,
अग्रिम मृदा कार्य, छपान कार्य तथा वर्मी कम्पोस्ट व जीवामृत का निर्माण की विधि से माननीय अतिथियों एवं स्थानीय ग्रामीण जनता को अवगत कराया गया। इस अवसर पर गंगा समिति के सदस्य श्री
नवलकिशोर कुलश्रेष्ठ, श्री आर0के0 दीक्षित, डा० सन्तोष कुमार, डा० हिमांशू डब्लू0डब्लू0एफ0 श्री महेन्द्र सिंह उप कृषि निदेशक, के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा वन एवं वन्य जीवों के महत्व व उनके संरक्षण एवं सम्बर्धन के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई