ब्लाक प्रमुख सहावर कृष्णप्रताप , जिला पंचायत प्रतिनिधि हिमांशु शाक्य व अन्य समर्थकों पर लगे झूठे मुकदमा व जान से मारने के शंडयन्त्र रचे जाने के गम्भीर आरोप। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ब्लाक प्रमुख सहावर कृष्णप्रताप , जिला पंचायत प्रतिनिधि हिमांशु शाक्य व अन्य समर्थकों पर लगे झूठे मुकदमा व जान से मारने के शंडयन्त्र रचे जाने के गम्भीर आरोप।

 ब्लाक प्रमुख सहावर कृष्णप्रताप , जिला पंचायत प्रतिनिधि हिमांशु शाक्य व अन्य समर्थकों पर लगे झूठे मुकदमा व जान से मारने के शंडयन्त्र रचे जाने के गम्भीर आरोप।



जनपद कासगंज, 01-10-2023

सहावर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार वर्मा बताया कि कृष्ण प्रताप सिंह की गुंडई चर्म सीमा पर है। बीते दिनों कृष्ण प्रताप सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जिलाधिकारी कासगंज को दिया गया था । तब से आज  तक कोई भी वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई हैं ।


सबसे बड़ी बात यह है कि कार्यवाही करने के बजाय एक महिला सरोज देवी पत्नी तालेवर जो थाना क्षेत्र सिद्धपुरा की रहने वाली है जिसके द्वारा SC, ST , 376 और 420 की संघीन धाराओं में राजकुमार पर कृष्ण प्रताप की शह पर मुकद्द‌मा लिखवाने की धमकी दी जा रही हैं। इसका मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि हिमांशु शाक्य है ।

और राज कुमार ने यह भी बताया कि इन लोगों का षणयंत्र है कि हमें कानूनी तरीके से गिराय जाए या रास्ते से हटा दिया जाए। राजकुमार के साथ काफी संख्या में वी डी सी सदस्यों ने इस षणयंत्र की निंदा की है। और सरकार से यह मांग है कि जानमाल के खतरे को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

राजकुमार वर्मा के साथ वी दी सी सदस्य चरन सिंह , सन्तोष कुमारी , योगेश कुमार , धर्मेंद्र सिंह , रामलली , रामपाल , गनपत सिंह , बृजेश कुमार , रीता देवी , खुशबू , आरती , रेनू कुमारी , गुड्डू , ईश्वरानंद , श्रीकांत , वीरीसिंह , उदय प्रताप , मौहर सिंह , देवेंद्र कुमार मौजूद रहे।


*रिपोर्ट-RK वर्मा कासगंज*

Post Top Ad