कासगंज।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती स्मरण के दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान नावल्टी रोड स्थित मंडल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर दोपहर दो बजे से गोष्ठी भी आयोजित होगी।
यह जानकारी जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और प्रदेश के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम वेदप्रकाश सक्सेना ने कार्यक्रम संपंन करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत अलीगढ़ मंडल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने सभी कायस्थ बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
कासगंज से RK वर्मा की रिपोर्ट