रोटरेक्ट क्लब आफ कासगंज सिटी द्वारा एक संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

रोटरेक्ट क्लब आफ कासगंज सिटी द्वारा एक संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए।

जनपद कासगंज,

रोटरी क्लब आफ कासगंज सिटी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा विभाग एवम रोटरेक्ट क्लब आफ कासगंज सिटी द्वारा एक संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन  2 अक्तूबर  को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक, केशव भवन, संघ कार्यालय, नदरई गेट पर हुआ। दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे, अवनीश सक्सेना व रोटरी अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह ने प्रदान किये। रोटरी अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह ने आज 27वीं वार रक्तदान किया।


           दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए
 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा• राजीव कुमार अग्रवाल ने रक्तदान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान करने से कोई शारीरिक कमजोरी नही आती है। शरीर के बेहतर विकास के लिए रक्तदान नियमित करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा संजीव सक्सेना ने बताया कि रक्त को एकत्रित करके नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत रक्तकोष में ही संग्रहित करवा दिया जाएगा। जिससे नगर की जनता को समय पड़ने पर रक्त उचित मात्रा व समुचित रखरखाव के साथ मिल सके। उन्होंने रोटरी क्लब तथा रोटरेक्ट क्लब  के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा रोटरी क्लब विगत कई वर्षों से समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में कार्यरत डायलिसिस केंद्र पर रक्त की आवश्यकता बनी रहती है, अतः क्लब द्वारा किए जा रहे इस कार्य से निर्धन व जरूरत मंद  रोगियों के लिए रक्त उपलब्ध रहेगा। पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र बौहरे ने क्लब के प्रयासों की सराहना की तथा क्लब द्वारा निर्माणाधीन नेत्र चिकित्सालय में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

        रोटरी अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह रक्तदान करते हुए

क्लब अध्यक्ष शिवेश सिंह व कार्यक्रम संयोजक वैभव बिड़ला ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद दिया तथा क्लब की ओर से उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। क्षेत्रीय समन्वयक   प्रदीप शंकर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि  मंडल 3110 के  सभी क्लब द्वारा सामूहिक रूप से 2500 यूनिट रक्त दान का संकल्प लिया गया है, जिसकी पूर्ति में मंडल के सभी क्लब द्वारा रिपोर्ट लिखे जाने तक 1328 यूनिट का रक्तदान मंडल में अभी तक हो चुका है तथा यह क्रम 7 अक्तूबर तक चलेगा। इस क्रम में कासगंज से 56 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा चुका है। साथ ही 128 लोगों ने भविष्य में रक्तदान करने के लिए अपने आप को पंजीकृत करवाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जिला चिकित्सा केंद्र पर प्रभारी रक्त केंद्र डा प्रतीप कुमार दुबे, कुलदीप जी, संदीप जी, दिलीप जी, धर्मेंद्र कुमार, शिवाकान्त, अवनीश सक्सेना, सचिव संदीप गुप्ता, अनूप गुप्ता, सिद्धार्थ चौधरी, सचिन बिड़ला, मनोज महेश्वरी, पीयूष गोयल, गिरीश अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, अनूप सिंघल, रोबिन साहू, आयुष जैन, सूर्यांश अग्रवाल, विधान चौधरी, माधव मूना, प्रतीक माहेश्वरी आदि सदस्य उपस्थित रहे। 

Post Top Ad