वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 01 सरिया व 1600 रूपये बरामद ।
थाना सोरों पुलिस द्वारा वांछित 01 अभियुक्त को मेला ग्राउण्ड से समय करीब 13.55 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।
..................
अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ।
थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त धीरी सिंह पुत्र सियाराम नि0 ग्राम कुमरौआ थाना सोरों जनपद कासगंज को समय करीब 23.40 बजे गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी ।
................
अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 स्पेलेण्डर मोटर साइकिल व 420 ग्राम डायजापाम बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध शून्य की नीति पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में आज दिनांक 01.10.2023 को थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान मोहनपुर रोड ताजपुर मोड, थाना क्षेत्र सिढ़पुरा से 01 अभियुक्त को समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल व 450 ग्राम डायजापाम बरामद किया गया । मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना बागवाला जनपद एटा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध के आधार पर थाना सिढ़पुरा पर मु0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।