कासगंज के ग्राम कदरपुर में जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार व उप जिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया के कुशल मार्गदर्शन में मिशन शक्ति फेस 04 के अंतर्गत (💐एडॉप्शन वीक सेलिब्रेशन 💐)
थीम- हर बच्चे हेतु परिवार।
"फेक नहीं हमें सोप ,, प्रत्येक बच्चे का है पालन पोषण का अधिकार।
इस थीम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी रितु यादव द्वारा गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण की वेबसाइट https//:cara.wcd.gov.in एवं राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण की ईमेल- upsara2015@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही बालिकाओं से संबंधित मुद्दों और समस्याओं ,बालिकाओं के अधिकारों उनके सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन, गुड टच बेड टच ,कन्या भ्रूण हत्या, लिंग परीक्षण, बाल श्रम, बाल विवाह, आदि पर चर्चा कि गई।
साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता डगेंद्र सिंह द्वारा महिला कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविद-19 व सामान्य, विधवा पेंशन हेल्पलाइन नंबर्स 102, 108,112, 181,1090,1098 आदि की विस्तार से जानकारी दी
कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री जुगलेश सिंह , ग्राम प्रधान अखिलेश यादव , दलबीर, रामसनेही, विनोद कुमार ,रामसेवक, पुष्पेंद्र कुमार, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी बहाने, बालक,बालिकाएं व आमजन उपस्थित रहे।