जनपद कासगंज
दिनांक-23.10.2023
दिनांक 22/23.10.2023 की रात्रि को आरक्षी दीपक कुमार वर्तमान तैनाती थाना ढोलना जनपद कासगंज की कर्त्तव्य पालन के दौरान सड़क दुर्घटना में असामयिक दु:खद मृत्यु हो गयी है ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित एवं कासगंज पुलिस परिवार की तरफ से उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन कासंगज में दिवंगत आरक्षी को विभागीय सम्मान के साथ अन्तिम विदाई एवं शोक श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी ।
दिवंगत आरक्षी के परिवारीजन मौजूद रहे, जिन्हे पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सांत्वना दी गई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे ।