संकिसा फर्रूखाबाद । शुक्रवार,शनिवार को बुद्ध महोत्सव प्रस्तावित है। बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ने मेरापुर थाना परिसर में बौद्ध व सनातन धर्मियों के साथ बुद्ध महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर दोनों पक्षों के साथ वार्ता की।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने स्तूप परिसर संकिसा का निरीक्षण किया।धम्मा लोको बुध्द विहार संकिसा स्थित बुध्द महोत्सव स्थल देखा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक थाना मेरापुर पंहुचे।थाना परिसर में बौद्ध धर्मियों व सनातन धर्मियों के साथ बैठक कर वार्ता की।
दोनों धर्म के लोगों के बीच आपसी समझौता पत्र के अनुसार विषारी देवी मंदिर पर पंचशील ध्वज नहीं लगाएं जाएगें।बौद्ध अनुयायी अपने भाषण में सनातन धर्म के देवी देवताओं के विरुद्ध आपत्ति जनक टीका टिप्पणी नहीं करेंगे।भगवान बुध्द की एक झांकी के साथ धम्म यात्रा निकाली जाएगी।
विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित,दिलीप दीक्षित, सुशील दीक्षित,संजू पांडे,रमाकांत मिश्रा,सभासद अजीत दिवाकर,अश्वनी मिश्रा, हरिओम कठेरिया आदि सनातन धर्म के लोगों के अलावा भिक्षु चेतसिक बोधि,बुध्द महोत्सव के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य, रघुवीर शाक्य ,देवेश शाक्य आदि बौद्ध धर्म के लोग बैठक में मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट