20 अक्टूबर, 2023
कासगंजः जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद के पूर्व सैनिकों की समस्याओं व शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार को निर्देश दिये कि जनपद के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, मृतक सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सैनिक दिवस की मुहर लगाकर रजिस्टर पर दर्ज करायें, शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
बैठक में समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। कमाण्डर सतीश कुमार, द्वारा सभी सैनिकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार तथा जनपद के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
-------------
उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण ं-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय एम0ओ0यू0 क्रियान्वयन इकाई की बैठक हुई सम्पन्न।
बैठक में एम0ओ0यू0 से सम्बंधित लाइन डिपार्टमेंन्ट के विभागीय अधिकारीयों को समय से सूचित करने के लिए उपायुक्त उद्योग को दिये निर्देश।
बैठक में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान शासन स्तर से हस्ताक्षरित हुये एम0ओ0यू0 को धरातल पर लाने के लिये उपायुक्त उद्योग सदस्य सचिव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद कासगंज में विभिन्न 13 विभागों के 72 एम0ओ0यू हस्ताक्षरित हुये है, जिनमें रू0 759.75 करोड़ पूजी निवेश एवं 2518 रोजगार सृजन होना प्रस्तावित है। निवेश सारर्थी पोर्टल पर विभिन्न 9 विभागों के 19 एम0ओ0यू0 शॉर्ट लिस्टेड है। जिनमें रू0 211.50 करोड़ पूजी का निवेश है। प्रथम ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी ;ळठब्द्ध हेतु तैयार अब तक 8 विभागों के 17 एम0ओ0यू0 में रू0 191.00 करोड़ निवेश का स्टेट प्राप्त हो रहा है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि जनपद में इन्वेस्ट उद्यमी मित्र लखनऊ से श्री आकाश शर्मा की तैनाती की गई है जिनके द्वारा निवेशकों से सम्पर्क करते हुए एम0ओ0यू0 का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। एम0ओ0यू0 की समस्याओं को चिन्हित करते हुये निवेश सारथी पोर्टल को अद्यावधिक किया जा रहा है।
जनपद में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कृषि विभाग, वन विभाग, एम.एस.एम.ई विभाग, उद्यान विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, डेयरी विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, हथकरघा विभाग, पर्यटन विभाग, आवास विकास विभाग, पशुपालन विभाग, इन विभागों की प्रमुख प्राथमिकता हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय नोडल अधिकारी अपना टारगेट एवं लक्ष्य पूरा करें। अगर किसी प्रकार की समस्या है, तो मेरे संज्ञान में लाया जायें जिससे में शासन से अवगत करा कर उस समस्या का निराकरण किया जा सकें। और उन्होंने कहा है कि नोडल अधिकारी व निवेशकों से आपस में समन्वय बनाकर लक्ष्य को पूरा करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, उपस्थित रहे।
-------------------
सम्पूर्ण समाधान दिवस आज, डीएम तहसील कासगंज में।
कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में माह के तृतीय शनिवार आज 21 अक्टूबर 2023 को तहसील कासगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
तहसील सहावर एवं पटियाली में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण में सहयोग करेंगे।
------------