थाना पटियाली पुलिस द्वारा 01 वारंटी अपराधी को गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में, जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, मुखबिर खास की सूचना पर थाना पटियाली पुलिस द्वारा 01 वारंटी अपराधी टिन्कू उर्फ पिन्कू उर्फ प्रवेन्द्र पुत्र पान सिंह नि0 नगला वक्शी थाना पटियाली जनपद कासगंज, को आरोपी के घर से समय करीब 8.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
..............
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 01 आरोपी को किया गिरफ्तार ।
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गैगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 01 अपराधी रहीशुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी धवा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को ग्राम धवा गंजडुण्डवारा से समय करीब 13.45 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
.............
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने 02 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार,
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चैकिंग के दौरान 02 आरोपी . हासिम व . इसरार को कुल 01 किलो 900 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम) के साथ ढपाली तिराहे के पास कब्रिस्तान कस्बा गंजडुण्डवारा से समय करीब 09.15 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जिसके सम्बन्ध में थाना गंजडुण्डवारा पर मु0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
..............
अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 शातिर गिरफ्तार
मुखविर खास की सूचना पर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 आरोपियों को ग्राम गढका में मुस्तकीम पुत्र मुस्तर अली के मकान से समय करीब 22.15 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । आरोपियों के कब्जे से कुल 5700/- रूपये नकद व 52 पत्ता ताश बरामद किये गये, जिसके सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना गंजडुण्डवारा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
..............
थाना कासगंज पुलिस ने दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अपराधी को गिरफ्तार किया।
थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित 01 आरोपी दिनेश पुत्र रामकिशोर निवासी तय्यबपुर सुजातगंज थाना ढोलना जनपद कासगंज हाल निवासी दुर्गा कालौनी लाइनपार थाना व जनपद कासगंज को कासगंज बस स्टैण्ड से समय 11.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।