संगीन अपराध व अपराधियो के विरुद्ध जल्द सजा कराये जाने के संबंध में समस्त थानों के पैरोकारों की गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

संगीन अपराध व अपराधियो के विरुद्ध जल्द सजा कराये जाने के संबंध में समस्त थानों के पैरोकारों की गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

 जनपद कासगंज

दिनांक-20.10.2023

 पुलिस महानिदेशक (उ0प्र0) द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मुकद्दमों की पैरवी, संगीन अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चिह्नत मुकद्दमों में जल्द से जल्द सजा कराये जाने के संबंध में समस्त थानों के पैरोकारों की गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।


          पुलिस कार्यालय सभागार में  पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित द्वारा  समस्त थानों के पैरोकारों की गोष्ठी की गयी तथा गोष्ठी में संगीन अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चिन्हित मुकद्दमों मे जल्द से जल्द सजा कराने तथा समय से सम्मन,नोटिस व वारण्ट को मा0 न्यायालय द्वारा जारी कराये जाने व तामील कराये जाने तथा गवाहों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराने हेतु निर्देशित किया किया जाय तथा ये भी स्पष्ट किया कि जनपद में महिलाओ से सम्बन्धित अपराधों में महत्वपूर्ण चिन्हित मुकद्दमों में प्रभावी पैरवी कर अभियोग में त्वरित निस्तारण हेतु पैरोकारों द्वारा प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई जाए। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज व प्रभारी मानीटरिंग सैल तथा समस्त थानो के पैरोकार मौजूद रहे ।


Post Top Ad