जी०एफ० कॉलेज और पुलिस कर्मियों द्वारा छात्रों के साथ भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के खिलाफ दिया गया ज्ञापन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जी०एफ० कॉलेज और पुलिस कर्मियों द्वारा छात्रों के साथ भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के खिलाफ दिया गया ज्ञापन

 

छात्र नेता रजत मिश्रा ने जिले के छात्र समुदाय को प्रभावित करने वाली असंवैधानिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई"

छात्रों के साथ जीएफ काॅलेज स्टाॅफ और पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार का समय के साथ निरंतर बढ़ता जा रहा है। शिकायती पत्रो एंव ज्ञापन के पहाड़ लग गये है परंतु प्रशासन की ओर से कार्यवाही के झूठे आश्वासन सच होते दिखाई नहीं दे रहे हैं।

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बीते दिनों कुछ छात्र शिक्षा प्रणाली और कानून प्रवर्तन के भीतर कथित कदाचार और भ्रष्टाचार से संबंधित गंभीर चिंताओं को प्रशासन को बताने के लिए आगे आए और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के द्वारा ज्ञापित किया‌‌। ज्ञापन में गांधी फैज़-ए-आम कॉलेज और स्थानीय पुलिस कर्मियों के खिलाफ 5 सूत्री शिकायत की रूपरेखा दी गई है। इन शिकायतों में जीएफ कॉलेज के भीतर वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार, जीएफ कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा छात्रों का आर्थिक-मानसिक शोषण और यहां तक कि छात्रों को झूठे मुकदमों में फंसाने के आरोप भी शामिल थे।







इसके अलावा, ज्ञापन में छात्रों ने बतायख कि सत्तारूढ़ दल से जुड़े कुछ छात्र कॉलेज का माहौल बिगाड़ने, रैगिंग और सांप्रदायिक विवादों के मुद्दे उठाने में शामिल हैं‌‌। ऐसे तथाकथित छात्रों को कथित तौर पर स्थानीय सांप्रदायिक संगठनों से संरक्षण प्राप्त है, जिनके संरक्षण मे वे कॉलेज परिसर असलाह लेकर आते हैं। ज्ञापन में ओसीएफ फैक्ट्री स्टेट रामलीला मेले की एक घटना का विशेष संदर्भ दिया गया था, जहां एक छात्र को कथित तौर पर नशे में चूर एक सब इंस्पेक्टर  रवि कुमार नामक पुलिस कर्मि द्वारा अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप भी शामिल हैं।

छात्रों ने छात्र नेता रजत मिश्रा के नेतृत्व मे ज्ञापन देते हुए उम्मीद जताई कि पुलिस विभाग इन मुद्दों का समाधान करेगा और सभी छात्रों की सुरक्षा और अधिकार सुनिश्चित करेगा

ज्ञापन में इन कथित गैरकानूनी कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित और दंडात्मक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। छात्रों को अधिकारियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है, जो  की निर्वेश बहुत ही ज्यादा योगदान रहा इस मौके पर आदि लोग मौजूद रहे निर्वेश, भारत राणा, विपुल, राजीव फैज, अभिषेक, रिशव, सागर, अनुराग, जुनैद, आदि लोग मौजूद रहे साकिब , निखिल, अभय

Post Top Ad