18 नवम्बर, 2023
कासगंज,
कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुये कहा कि जनशिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनशिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री द्वारा शिकायत निस्तारण में आवेदकों की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखे जाने एवं उनके असंतोषजनक फीडबैक का संज्ञान लेकर शिकायतों को सावधानी से गुणवत्तापरक तरीके से निस्तारित किये जाने हेतु समय समय पर दिशा निर्देश दिये जाते हैं।
सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिये।
डिफाल्टर होने वाले समस्त सन्दर्भों का अनिवार्यरूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना अनिवार्य है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक ,जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, सहित सम्बंधित अधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
-------------
आईटीआई परिसर में अप्रेन्टिस मेला 20 नवम्बर को
कासगंज: प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जहीर आलम ने बताया है कि जनपद कासगंज में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज में पी0एम0एन0ए0एम0 अप्रेन्टिस मेले का आयोजन दिनांक 20 नवम्बर 2023 को किया जायेगा, ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो मशीनिष्ट, बैल्डर, फिटर, इलैक्ट्रीशियन, आर0ए0सी0, व्यवसायों में उत्तीर्ण हो ऐसे अभ्यर्थी अपना शिशिक्षु पोर्टल पर ूूूण्ंचचतमदजपबमेीपचपदकपंण्वतहण्पद पर पंजीकरण कराने के उपरांत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज में दिनांक 20 नवम्बर 2023 को अपने मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रति एवं फोटो सहित उपस्थित होकर अप्रेन्टिस मेले में प्रतिभाग कर सकते है।
----------------------