कासगंज जनपद , दिनांक 17.11.2023
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में
आज दिनांक 17.11.2023 को महिला थाना कासगंज पुलिस द्वारा 03 वारंटी आरोपियों प्रवेश पुत्र सुरेश चन्द्र , सुरेश पुत्र भगवान सहाय, रामबेटी पत्नी सुरेश निवासीगण मुख्तयार वाली गली बिजली घर के सामने कस्वा व थाना छर्रा जिला अलीगढ़ को, मुख्तयार वाली गली बिजली घर के सामने कस्वा व थाना छर्रा जिला अलीगढ़ से समय करीब 13.44 बजे,गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार वारंटी आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-RK वर्मा