थाना अमांपुर पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के मामले में वांछित 04 अपराधियों को नाजायज तमंचो व कारतूसो के साथ किया गया गिरफ्तार । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के मामले में वांछित 04 अपराधियों को नाजायज तमंचो व कारतूसो के साथ किया गया गिरफ्तार ।

कासगंज ,

घटनाक्रम-वादी सुरजीत सिंह निवासी ग्राम नगला मैय्या थाना अमांपुर जनपद कासगंज द्वारा थाना अमांपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 26.12.2023 को वादी अपने घर के सामने खडा था तभी गांव के 1.सतीश पुत्र विजय सिंह 2.राजा पुत्र सतीश 3.अरविन्द पुत्र विजय सिंह 4. एक बाल अपचारी समस्त नि0गण ग्राम नगला मैय्या थाना अमांपुर कासगंज मौके पर आये जिन्होंने प्लास्टिक की डिब्बी बनाने वाली मशीन नहीं चलाने को कहा एवं वादी के विरोध करने पर अभि0गण द्वारा गालियां दी गयीं तथा राजा ने अन्टी से तमंचा निकाल कर जान से मारने की नीयत से फायर किया । गोली लगने से खुशबू , राघवेन्द्र , राहुल व अमन घायल हुए हैं तथा अभि0गण गाली देते हुए भाग गए । प्रकरण के सम्बन्ध में थाना अमांपुर पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।


 कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद मे चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला मैय्या में  हुई फायरिग की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकद्दमा मे नामित वांछित अभियुक्तगण 1. सतीशचन्द्र, 2. राजा, 3. अरविन्द व 4. एक बाल अपचारी को घटना के 24 घन्टे से भी कम समय मे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राफ्त की है । अभियुक्तगण से घटना में प्रयुक्त नाजायज शस्त्र व कारतूस बरामद किये गये हैं । सभी अभि0गण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय पेश कर जेल भेजे गये हैं ।

Post Top Ad