Sauth africa के सामने 2 मैचों की टेस्ट मैच की सीरीज के पहले घमासान मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों ने बुरी तरह धोखा दे दिया. कप्तान रोहित शर्मा सहित तमाम टॉप ऑर्डर बैटर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.
मात्र 107 रन के स्कोर पर आधी भारतीय टीम आउट होकर वापस पवेलियन का लौट चुकी थी. जब तमाम दिग्गज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए तब एक अनुभवी खिलाड़ी ने जमकर अपना दम खम दिखाते हुए अकेले ही भारतीय टीम को 200 रन के पार पहुंचाया और इतना ही नहीं अपनी टीम के लिए एक मात्र फिफ्टी भी जमाई.
वैसे तो भारतीय टीम का दम खम काफी बेहतरीन देखने को मिलता है लेकिन इस मैच में ऐसे फ्लॉप हुए जैसे अभ्यास ना हुआ हो। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने उतरी भारतीय टीम और नजारा वैसा ही दिखा जैसा आम तौर पर विदेशी धरती पर देखने को मिलता है . तेज गेंदबाजों के सामने भारत का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया. 107 रन बनाते बनाते आधी भारतीय टीम वापस पवेलियन लौट चुकी थी. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अपनी पारी को बड़े स्कोर तक ले जाने में असफल रहे ।. भारतीय कप्तान ने सबसे ज्यादा निराश किया.
एक बल्लेबाज ने दिखाया अपना दम
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने मुश्किल में नजर आई . सिर्फ KL राहुल ही अकेले एक छोर पर डटकर सामना करते रहे और भारत के लिए दमदार बल्लेबाजी की.। भारतीय टीम को अपनी शानदार बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को 200 रन तक पहुंचाया. भारतीय टीम की तरफ से पहले दिन एक मात्र फिफ्टी बनी और वो केएल राहुल के बल्ले से बनीं।. 80 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से इस बल्लेबाज ने अर्धशतक पूरा किया.।
इस अहम साझेदारी ने टीम को मुश्किल से निकाला,
KL राहुल ने टीम इंडिया के लिए मुश्किल में अहम साझेदारी निभाई और स्कोर 200 तक पहुंचा दिया . सातवें विकेट के लिए इस बल्लेबाज ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 43 रन की अहम साझेदारी निभाई. इसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ 27 रन जोड़ टीम को सस्ते में सिमटने से रोका.