थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को नाजायज तमंचा, कारतूस व छुरी एवं चोरी किये गये माल के साथ किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिथनपुर स्थित कुंवर रघुवीर सिंह इण्टर कॉलिज में हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज के वांछित 03 अभियुक्तगण भूरा उर्फ विजय पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम पिथनपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , करूआ उर्फ अजय पुत्र श्यामलाल निवासी उपरोक्त , मौहम्मद इजराइल पुत्र इस्माइल खां निवासी लोहिया नगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का माल मय 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 छुरी नाजायज बरामद किया गया है । अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
...................
थाना कासगंज पुलिस द्वारा वांछित 03 अभियुक्तगण को नाजायज तमंचो, कारतूसो के साथ किया गया गिरफ्तार ।
थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत वांछित अभियुक्तगण 1. गुरफान पुत्र शाकिर 2. मौ0 वसीम पुत्र वसीरुद्दीन 3. शानू पुत्र लियाकत मय नाजायज शस्त्र तमन्चा,कारतूस व लूटे गये पॉलीथीन 120 बोरा सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण को नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
.................
अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, जनपदीय थाना पुलिस द्वारा कुल 26 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में वारण्टी अभियुक्तगण की धरपकड़ हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में, जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में थानों से टीम गठित कर वारण्टियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरुप जनपद में 26 नफर अभियुक्त वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है, जो काफी दिन से फरार चल रहे थे व माननीय न्यायालय उपस्थित नही हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । सभी गिरफ्तार वारण्टियों को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जिनका विवरण निम्नवत् है -
थाना कासगंज-
1. चाहत पुत्र राहत खां निवासी गली गद्दियान थाना व जिला कासगंज
2. सुनील कुमार पुत्र राजपाल निवासी पीपल वाली गली सोरो गेट थाना व जिला कासगंज
3. पीशू उर्फ पीयूष पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी कातौर थाना व जिला कासगंज
4. राजू पुत्र रामसेवक निवासी गंगेश्वर कालौनी थाना व जिला कासगंज
5. मौहम्मद परवेज पुत्र स्व0 जमील अहमद निवासी नई वस्ती मस्जिद वाली गली धानमील के पास थाना व जिला कासगंज
6. प्रेमसिंह पुत्र देव सिंह निवासी ग्राम कलियानपुर थाना व जिला कासगंज
7. दुर्गपाल पुत्र देव सिंह निवासी ग्राम कलियानपुर थाना व जिला कासगंज
8. देशराज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नरौली थाना व जिला कासगंज
9. बबलू पुत्र देशराज निवासी नरौली थाना व जिला कासगंज
10. गौरव पुत्र देशराज निवासी नरौली थाना व जिला कासगंज
11. देवेन्द्र उर्फ देवेश पुत्र बलवीर सिंह निवासी बढारी थाना व जिला कासगंज
12. अनुज कुमार उर्फ मुनेश पुत्र रामपाल शर्मा निवासी ग्राम दरूआपुर कासंगज
थाना सोरों-
1. जुन्नू पुत्र राजूद्दीन निवासी मौहल्ला योगमार्ग कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज
थाना अमांपुर-
1. संजू पुत्र प्यारेलाल निवासी मौहल्ला इंदिरा नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज
2. राजू पुत्र बहोरी निवासी मौहल्ला राजेन्द्र नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज
3. सिद्धार्थ पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज
थाना सहावर-
1. आफाक पुत्र काले खां निवासी मौहल्ला काजी कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज
2. देवेन्द्र पुत्र प्रेमबाबू निवासी ग्राम याकूतगंज थाना सहावर जनपद कासगंज
थाना सिढ़पुरा-
1. भूरेलाल पुत्र वृंदावन लाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
थाना गंजडुण्डवारा-
1. नौशाद पुत्र नन्हे कुरैशी निवासी ग्राम सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
थाना पटियाली-
1. अनवर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी कस्बा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज
2. जितेन्द्र पुत्र आशाराम निवासी नगला मुंशी थाना पटियाली जनपद कासगंज
3. मुरारी पुत्र रघुवर निवासी उपरोक्त
थाना सिकन्दरपुर वैश्य-
1. तारिक पुत्र बशीर निवासी सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
2. रामलडैते पुत्र सुखराम निवासी ग्राम कटसईया थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
3. नायब पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर अरोरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज