जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेंद्र कुमार दुबे एवं क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान द्वारा मय थाना प्रभारी मेला निरीक्षक राजीव कुमार मय पुलिस फोर्स के सोरों मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया
मेला कंट्रोल रुम का निरीक्षण कर मेला एवं पंचकोशीय परिक्रमा मार्ग मे लगाये गये पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये कि संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की निरन्तर चेकिंग किये जाने एवं मेले में आने वाले श्राद्धालुगणों के साथ सदव्यवहार एवं सहायता किये जाने हेतु बताया गया ।
इस दौरान यातायात व्यवस्था को भी देखा गया पंचकोशीय परिक्रमा मार्ग मे पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग एवं रुट डायवर्जन स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा जायजा लिया गया एवं मेला क्षेत्र व घाटों पर होने वाली अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र का भ्रमण किया गया । एलआईयू एवं सादा वस्त्रों मे लगाये गये पुलिस कर्मियों को संदिग्धों की निगरानी किये जाने हेतु सक्रिय किया गया ।
दिनांक 23.12.2023 को पंचकोशीय परिक्रमा के आयोजन के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया ।