कानूनी प्रक्रिया के तहत शिकायतों का निस्तारण कराएगा जांच आयोग - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कानूनी प्रक्रिया के तहत शिकायतों का निस्तारण कराएगा जांच आयोग

         राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग की आवश्यक बैठक जनपद कासगंज के मोहनपुरा में स्थित जिला प्रभारी  सी बी सिंह कुशवाहा के  जिला कार्यालय पर संपन्न हुई क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए जिला चेयरमैन विजय राजपूत ने कहा  भारत सरकार के कानून के अधीन भारतीय न्याय अधिनियम 1882 के अंतर्गत नीति आयोग के द्वारा कार्यरत राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग जनहित की शिकायतों को संबंधित उच्च अधिकारियों तथा शासन को प्रेषित कर निस्तारण कराएगा  ।


जनहित में जो भी शिकायत आएगी उसकी जांच में शासन प्रशासन की पूरी मदद की जाएगी जिला प्रभारी सी बी सिंह कुशवाहा ने कहा किसी प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत निस्तारण कराने हेतु जांच आयोग शासन की पूरी मदद करेगा जन शिकायत जनहित को देखते हुए टोल फ्री नंबर 9473 995212 तथा हेल्पलाइन नंबर 8449841000 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं कुशवाहा जी ने क्षेत्रीय लोगों को शिकायतों के संबंध में पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा की अपनी शिकायत भेज कर  टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं उपस्थित लोगों में यतेंद्र कुमार राघव मोहित कुमार कुशवाहा देवनाथ कुशवाह प्रवीण कुशवाहा जसवंत कुमार अंकित कुमार नीतू सिंह हिमांशु कुशवाहा रिंकू राघव डिकी राघव कालू राघव मास्टर  नेकसे लाल मुन्ना लाल मिस्त्री सोनी राम कुशवाहा मास्टर महिपाल सिंह फौजी धनीराम कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

Post Top Ad