यातायात पुलिस कर्मियों के सहयोग से रिफलेक्टर लगाने का कार्य किया गया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

यातायात पुलिस कर्मियों के सहयोग से रिफलेक्टर लगाने का कार्य किया गया

 जनपद कासगंज


          आज दिनांक 27.12.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं उनमें आवश्यक रूप से कमी लाने के दृष्टिगत कोहरे के मौसम में  अजीत चौहान क्षेत्राधिकारी नगर / यातायात कासगंज के नेतृत्व में


न्यौली शुगर मिल पर गन्ना लेकर जाने वाली ट्रैक्टर ट्रालियां, बैलगाडी, भैंसावोगी पर यातायात प्रभारी उ0नि0 लक्ष्मण सिंह एवं यातायात पुलिस कर्मियों के सहयोग से रिफलेक्टर लगाने का कार्य किया गया तथा जनता एवं वाहन चालकों को सडक दुर्घटनाओं से बचने के लिये सावधानी बरतने एवं जागरुक किया गया ।   

Post Top Ad