जनपद कासगंज
आज दिनांक 27.12.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं उनमें आवश्यक रूप से कमी लाने के दृष्टिगत कोहरे के मौसम में अजीत चौहान क्षेत्राधिकारी नगर / यातायात कासगंज के नेतृत्व में
न्यौली शुगर मिल पर गन्ना लेकर जाने वाली ट्रैक्टर ट्रालियां, बैलगाडी, भैंसावोगी पर यातायात प्रभारी उ0नि0 लक्ष्मण सिंह एवं यातायात पुलिस कर्मियों के सहयोग से रिफलेक्टर लगाने का कार्य किया गया तथा जनता एवं वाहन चालकों को सडक दुर्घटनाओं से बचने के लिये सावधानी बरतने एवं जागरुक किया गया ।