राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग के चेयरमैन बने- विजय राजपूत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग के चेयरमैन बने- विजय राजपूत

 

  भारत सरकार के कानून के अधीन भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के अंतर्गत नीति आयोग के तहत राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग   नेशनल     चेयरमेन   डॉक्टर इमानुएल अमित के गुप्ता के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मुख्य सचिव तनु कौशल गुप्ता ने जनपद कासगंज निवासी विजय राजपूत को जनपद कासगंज का राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग का चेयरमेन  मनोनीत किया है ।  विजय राजपूत ने बताया  कि लोक शिकायत एवं जांच आयोग  द्वारा सरकार के सहयोग से भ्रष्टाचार और उत्पीड़न जैसे मामलों में पीड़ितों की मदद की जाती है  जनहित की शिकायतों को संबंधित उच्च अधिकारियों तथा शासन को प्रेषित कर निस्तारण कराया जाता है देश भर में जनहित में जांच संबंधी शिकायतों को भारत सरकार की जांच एजेंसियों द्वारा जांच कराई जाती है 


देश भर में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत निस्तारण हेतु शासन का सहयोग करना   हमारा उद्देश्य है शिकायत हेतु  1800 -121-6173 टोल फ्री नंबर  पर शिकायत कर सकते हैं तथा हेल्पलाइन नंबर  91-8449-84 -1000 पर भी शिकायत कर सकते हैं

इस पर सी बी सिंह कुशवाहा श्रीमती संगीता गुप्ता श्रीमती रेखा गुप्ता अनुराग बिंदल विवेक राजपूत राजेंद्र बिरला दुर्गेश महेश्वरी  अभिनव गुप्ता रजनीश कुमार सिंह एडवोकेट रमन दीप सिंह  साकेत बिंदल एडवोकेट मुन्नालाल मतवाला सत्य प्रकाश वशिष्ट विवेक राजपूत कौशल किशोर सिंघल निशांत मानसिंह विजेंद्र राजपूत आदि ने शुभकामनाएं  दी है

Post Top Ad