भारत सरकार के कानून के अधीन भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के अंतर्गत नीति आयोग के तहत राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग नेशनल चेयरमेन डॉक्टर इमानुएल अमित के गुप्ता के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मुख्य सचिव तनु कौशल गुप्ता ने जनपद कासगंज निवासी विजय राजपूत को जनपद कासगंज का राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग का चेयरमेन मनोनीत किया है । विजय राजपूत ने बताया कि लोक शिकायत एवं जांच आयोग द्वारा सरकार के सहयोग से भ्रष्टाचार और उत्पीड़न जैसे मामलों में पीड़ितों की मदद की जाती है जनहित की शिकायतों को संबंधित उच्च अधिकारियों तथा शासन को प्रेषित कर निस्तारण कराया जाता है देश भर में जनहित में जांच संबंधी शिकायतों को भारत सरकार की जांच एजेंसियों द्वारा जांच कराई जाती है
देश भर में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत निस्तारण हेतु शासन का सहयोग करना हमारा उद्देश्य है शिकायत हेतु 1800 -121-6173 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं तथा हेल्पलाइन नंबर 91-8449-84 -1000 पर भी शिकायत कर सकते हैं
इस पर सी बी सिंह कुशवाहा श्रीमती संगीता गुप्ता श्रीमती रेखा गुप्ता अनुराग बिंदल विवेक राजपूत राजेंद्र बिरला दुर्गेश महेश्वरी अभिनव गुप्ता रजनीश कुमार सिंह एडवोकेट रमन दीप सिंह साकेत बिंदल एडवोकेट मुन्नालाल मतवाला सत्य प्रकाश वशिष्ट विवेक राजपूत कौशल किशोर सिंघल निशांत मानसिंह विजेंद्र राजपूत आदि ने शुभकामनाएं दी है