जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत मोहनपुरा में आगामी मटर मण्डी सीजन के दृष्टिगत तैयारियों को परखा गया तथा व्यापारियों से वार्ताकर आने वाली समस्याओं को जानकर उनके निदान हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।
तथा जाम की समस्या के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किये जाने एवं मण्डी में वाहन व्यवस्था बनाये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया कि जाम की समस्या ध्यान रखते हुए ड्यूटी लगाई जाए और वाहनों को सड़क के किनारे न रुकने दिया जाए जिससे यातायात बाधित न हो ।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा चौकी मोहनपुरा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान चौकी परिसर की साफ सफाई व डियूटी रजिस्टर, असलाह आदि का निरीक्षण कर सम्बंधित को भी निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे ।