आत्महत्या के दुष्प्रेरण,सटोरिया,वांछित अपराधी, जनपद कासगंज पुलिस ने कई जगहों से दबोचे अपराधी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आत्महत्या के दुष्प्रेरण,सटोरिया,वांछित अपराधी, जनपद कासगंज पुलिस ने कई जगहों से दबोचे अपराधी।

 जनपद कासगंज ,

अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 01 वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर,  न्यायलय के समक्ष किया गया पेश।


          पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, मुखबिर खास की सूचना पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा मु0 व पोक्सो एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त गोविन्द पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम राजा रिजौला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

....................


थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 आरोपी जावेद उर्फ कलुआ पुत्र वारिस निवासी ग्राम सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद किया गया । 

अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।   

......................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 



           थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त सन्तोष कुमार पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम नदरई थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया । मौके से कुल 1470/- रूपये व 01 पर्चा सट्टा बरामद किया गया ।

अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

...........................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के अभियोग में वांछित 02 अभि0गण को गिरफ्तार कर, न्यायलय के समक्ष किया गया पेश ।


           थाना कासगंज पुलिस द्वारा वांछित 02 आरोपी  मनोज गुप्ता पुत्र स्व0 ओमप्रकाश गुप्ता निवासी नल वाली गली सहावर गेट थाना व जनपद कासगंज. मंजू देवी पत्नी स्व0 मोहन सिंह निवासी नगला अस्तल थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभि0गण को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है । 





Post Top Ad