जनपद कासगंज
दिनांक 21.12.2023 से 26.12.2023 तक होने वाली पंचकोशीय परिक्रमाओं, यात्राओं के दृष्टिगत आज दिनांक 06.12.2023 को जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद कासगंज के थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत शूकर क्षेत्र महोत्सव, पूजन दर्शन एवं पंचकोशीय परिक्रमा का आयोजन प्रस्तावित है ।
इस सम्बन्ध में पंचकोशीय परिक्रमा मार्ग का भ्रमण किया गया एवं यात्रा से सम्बन्धित प्रत्येक बिन्दु पर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये इस पंचकोशीय परिक्रमा के आयोजन में करीब 01 लाख श्रद्धालुओं की सम्मिलित होने की सम्भावना है ।
इस दौरान मार्ग से सम्बन्धित व्यवस्थाओं डायवर्जन स्थल यात्रा के प्राम्भिक स्थल से लेकर समाप्ति स्थल तक समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं यातायात प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था, सम्बन्धी निर्देश दिये गये । इस दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज, थाना प्रभारी सोरों, यातायात प्रभारी मौजूद रहे ।