Kasganj - थाना ढोलना में शराब माफिया व कासगंज में सटोरिया किया गया गिरफ्तार। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

Kasganj - थाना ढोलना में शराब माफिया व कासगंज में सटोरिया किया गया गिरफ्तार।

  थाना ढोलना पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 45 पाउच अवैध देशी शराब बरामद ।



          पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना ढोलना पुलिस द्वारा बदन सिंह पुत्र देवकरन सिंह निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज को 45 पाउच अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जिसके सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0 पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।

.....................

  

 थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 सट्टा माफिया को किया गिरफ्तार, मौके से 650/- रूपये व 01 पर्चा सट्टा बरामद ।


 थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 सटोरिया चन्द्रशेखर पुत्र धनीराम निवासी मौ0 जयजयराम गली पल्लेदारान थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया । मौके से कुल 650/- रूपये व 01 पर्चा सट्टा बरामद किया गया ।

अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


Post Top Ad