वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश,2 ट्रैक्टर व एक ट्राली सहित 4 बदमाश दबोचे। और भी पकड़े। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश,2 ट्रैक्टर व एक ट्राली सहित 4 बदमाश दबोचे। और भी पकड़े।

  थाना पटियाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना कारित करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 04 बदमाश को किया गया गिरफ्तार, 


            पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के निर्देशन में जनपद में चोरी व लूट की घटना कारित करने वाले बदमाशों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के पर्यवेक्षण में  थाना पटियाली पुलिस द्वारा 04 बदमाश मोनू उर्फ जगमोहन पुत्र संतोष सिंह नि0 गढिया नरसू थाना पटियाली जनपद कासगंज ,  बीटू पत्र नन्नू सिंह नि0 नगला थनी (जखेरा ) थाना ढोलना जिला कासगंज , रंजीत पुत्र सुरेन्द्र नि0 खवा थाना जैथरा जिला एटा , विजय पुत्र गिरीश चन्द्र नि0 सुन्नगढी थाना सुन्नगढी जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से दो टैक्टर व एक ट्राली थाना अमांपुर से चोरी गयी बरामद की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

पूछताछ – गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हमारा 07 लोगों का एक गिरोह है हम लोग रात्रि में पट्रौल पम्प या रोड़ किनारे खड़े ट्रैक्टरों/वाहनों की चोरी करते है । दिनाँक 25/26.12.23 की रात्रि में गाँव अशोकपुर पट्रौल पम्प थाना पटियाली क्षेत्र से सोनालिका D160 रंग नीला चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना पटियाली पर मुकद्दमा पंजीकृत है ।  व दिनाँक 10/01/24 को रात्रि मे गाँव तेजसिंह नगला के पट्रौल पम्प थाना क्षेत्र अमांपुर से पॉवर ट्रैक ER50 रंग नीला चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना अमांपुर पर मुकद्दमा पंजीकृत है । 

..................


थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया  गया गिरफ्तार ।


           वादी नवल कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी बढौली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज द्वारा थाना गंजडुण्डवारा पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 14.01.2024 को समय 7.30 बजे शाम को मैं अपने घर के सामने बैठा था तभी मेरे गांव का सोहेल पुत्र रनवीर सिंह, मोहित पुत्र रनवीर सिंह, गगन पुत्र रनवीर सिंह जाति ठाकुर द्वारा मुझे गन्दी गन्दी गालियां देने लगे, मना करने पर हवाई फायरिंग की व जान से मारने धमकी देते हुए चले गये । प्रकरण के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी । 

         थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 01 अभियुक्त गगन कुमार सोलंकी पुत्र रनवीर सिंह नि0 बढौला थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । 

Post Top Ad