25-25 हजार के इनामिया अपराधियों सहित (सिकंदरपुर वैश्य), थाना सहावर, सुन्नगढ़ी में भी दबोचे अपराधी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

25-25 हजार के इनामिया अपराधियों सहित (सिकंदरपुर वैश्य), थाना सहावर, सुन्नगढ़ी में भी दबोचे अपराधी।

थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 25-25 हजार के पुरस्कार घोषित 02 वांछित अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, 


कार्यवाही-  पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.01.2024  को क्षेत्राधिकारी पटियाली  विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा वांछित शातिर अपराधी 1.आमोद 2. प्रमोद पुत्रगण राजेन्द्र नि0गण ग्राम नगला नरपत थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । 

घटनाक्रम- दिनांक 10.01.2024 को थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 03.01.2024 को ग्राम नगला नरपत में हुई फायरिंग की घटना जिसमें तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्दरपुर वैश्य को गोली लगने की घटना के वांछित अभियुक्तगण जो कि 25-25 हजार रूपये का इनाम अपराधी है को थाना सिकन्दरपुर वैश्य के गंगा कटरी क्षेत्र में देखा गया है । सूचना पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा नगला गोवदी के जंगल में चैकिंग लगायी गयी । तभी चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे बाइक के पास आने पर पुलिस पार्टी द्वारा उसको रोका गया तो बाइक सवार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास करते हुए बिना सोचे समझे पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायररिंग की, पुलिस पार्टी द्वारा जबाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्ति घायल होकर गिर गये । पुलिस पार्टी द्वारा घायलों के पास जाकर देखा गया तो उनकी पहचान आमोद व प्रमोद पुत्रगण राजेन्द्र नि0गण ग्राम नगला नरपत थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज के रूप में हुई जोकि थाना सिकन्दरपुर वैश्य के  वांछित अपराधी है एवं 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी है । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा व 08 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल डिस्कवर बिना नम्बर प्लेट बरामद की गयी । स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद डिस्कवर मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।  

पुलिस कर्मियों द्वारा घायल अभियुक्तगणों को नियमानुसार हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

..........................


थाना सहावर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,

            पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में दिनांक 10.01.2024 को थाना सहावर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त प्रेमपाल पुत्र नेनसुख निवासी ग्राम हाजीपुर थाना सहावर जनपद कासगंज को 31 क्वार्टर अवैध देशी शराब के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सहावर पर मुकद्दमा पंजीकृत  किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी । 

......................


थाना सुन्नगढी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 

थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त महीपाल सिंह पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम सिद्धनगर थाना सुन्नगढी जिला कासगंज को 26 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सुन्नगढ़ी पर मुकद्दमा पंजीकृत  किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई । 

Post Top Ad