वरिष्ठ अधिकारियों की गोष्ठी में क्या बातें हुई देखें खबर , अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम व 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक के साथ गोष्ठी आयोजित कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई समीक्षा। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

वरिष्ठ अधिकारियों की गोष्ठी में क्या बातें हुई देखें खबर , अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम व 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक के साथ गोष्ठी आयोजित कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई समीक्षा।

कासगंज , दिनांकः 18.01.2024

          पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एवं दिनांकः 22 जनवरी 2024 को जनपद अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम व 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक के साथ गोष्ठी आयोजित कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई समीक्षा।


      पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ शलभ माथुर द्वारा आज दिनांकः 18.01.2024 को परिक्षेत्रीय कार्यालय पर परिक्षेत्र के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक के साथ गोष्ठी आहूत कर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही तथा दिनांकः 22 जनवरी 2024 को जनपद अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम व 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शान्ति/कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपदों में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। इस दौरान सम्बन्धित जनपद प्रभारियों को जनपदों में अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा उपरोक्त कार्यक्रमों के दौरान जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनें तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गये।

आगामी 22 जनवरी को जनपद अयोध्या में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा एवं 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के दौरान जनपदों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी जनपद प्रभारियों को कार्यवाही कराये जाने हेतु निम्नांकित निर्देश दिए गयेः-

22 जनवरी, राम मंदिर उद्घाटन/प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले शुक्रवार एक महत्वपूर्ण/ संवेदनशील दिन है इस दौरान सभी जनपदों  में विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए समुचित पुलिस एवं यातायात प्रबन्ध कराते हुए शान्ति/कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गये।

रेलवे ट्रैक और स्टेशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी जनपदों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतः सभी जनपद प्रभारियों को रेलवे ट्रैक, स्टेशनों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर समुचित पुलिस प्रबन्ध कराकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गये।

रेलवे ट्रैक और स्टेशनों/कॉलोनियों के आसपास के गांवों और झोपड़ियों पर रहने वाले लोगों एवं नए किरायेदारों का भौतिक सत्यापन कराये जाने हेतु सभी जनपदों में विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।

सभी जनपदों में अराजक तत्वों को चिन्हित कराते हुए उनपर सतर्क दृष्टि रखने एवं इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति जो विगत में अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्त पाए गये है उन सभी व्यक्तियों का भी भौतिक सत्यापन कराये जाने एवं सर्विलासं के माध्यम से भी उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

रेलवे स्टेशन/बस स्टेशन/सिनोमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन के स्थल/शाॅपिंग माॅल, होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस/भीड़ भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों आदि पर प्रतिदिन सघन चेकिंग कराए जाने हेतु अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गये।

गणतत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समस्त महत्वपूर्ण आयोजनों/कार्यक्रमों यथा तिरंगा यात्रा/प्रभात फेरी/झाँकी आदि को सूचीबद्व कराकर सुरक्षा/यातायात व्यवस्था हेतु प्रभावी व्यवस्थापन कराये जाने तथा कार्यक्रम से पूर्व एण्टी सैबोटॉज चेकिंग हेतु निर्देश दिए गये।

समस्त कार्यक्रम स्थलों पर प्रवेश एवं निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किए जाने तथा रूप-टॉप ड्यूटी लगाकर सुनियोजित ट्रैफिक प्रबन्ध हेतु कार्ययोजना तैयार कराकर कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए गये।

परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में अभिसूचना तन्त्र सक्रिय कर दिया गया है, इसके साथ ही जनपदों में कार्यरत सोशल मीडिया सैल के माध्यम से सोशल मीडिया की जाने पोस्टों पर सर्तक दृष्टि रखकर समुचित मॉनीटरिंग कराये जाने के निर्देश दिए गये।

जनपदों की सीमाओं पर बैरियर लगाकर प्रभावी चेकिंग कराये जाने एवं महत्वपूर्ण/संवेदनशील स्थानों को हॉट-स्पॉट चिन्हित कराकर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कराये जाने के निर्देश दिए गये।

गणतंत्र दिवस के आयोजनों की अचूक सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस बल को समुचित ब्रीफ करते हुये उच्च सतर्कता रखने हेतु नियमित रूप से प्रभावी चेकिंग, फुट पेट्रोलिंग एवं अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कराया जाने के निर्देश दिए गये।

जनपदों में डिजीटल बालिंटियर सी-प्लान एवं स्वयंसेवी संगठनों की भी पुलिस बल के साथ ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गये। इसके साथ ही सभी जनपद प्रभारियों को पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित कर लोगों से संवाद एवं समन्वय स्थापित कराये जाने के निर्देश दिए गये।

अपराध समीक्षाः-

सभी जनपद प्रभारियों को लूट, डकैती, नकबजनी/चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कराने एवं इन घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट एवं गैंग पंजीकरण कराने एवं अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति के जब्तीकरण हेतु निर्देश दिए गये। इस के साथ ही लम्बित प्रकरणों में शीघ्र आरोप पत्र प्रेषित करते हुए ऑपरेशन कन्विक्शन अभियन के अन्तर्गत अपराधियों को शीघ्र सजा कराये जाने के निर्देश दिए गये।

गौकशी के अपराधों की समीक्षा की गई तो पाया गया कि परिक्षेत्र के जनपदों में विगत वर्ष की तुलना में गौकशी की घटनाओं में कमी आयी है। इन घटनाओं में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गौकशी में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध जनपद अलीगढ़ में 36 अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर, जनपद एटा में 03 के विरूद्ध एन0एस0ए0 एवं 57 के विरूद्ध गैंगस्टर, जनपद हाथरस में 20 के विरूद्ध गैगस्टर एंव जनपद कासगंज में 19 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। जनपद एटा में 02 अपराधियों से करीब 25लाख रूपए की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

परिक्षेत्र के जनपदों में घटित लूट एवं गौकशी की घटनाओं वाले स्थानों को हॉट-स्पॉट चिन्हित कराने एवं ऐसे स्थान जहाॅ पर अभीतक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए गये है उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने एवं तथा हॉट-स्पॉट स्थानों की गूगल मेपिंग कराते हुए प्रभावी गश्त/पिकेट एवं चैकिंग के निर्देश दिए गये। इसके साथ ही इन घटनाओं की समूची चैन (नेटवर्क) को वर्कआउट करके प्रभावी कार्यवाही कराने हेतु निर्देश दिए गये।

महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित घटनाओं को गम्भीरता से लेकर अपराधियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही कराते हुए 10 दिन में चार्जशीट लगाने एवं मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर 30 कार्यदिवस में सजा कराये जाने के निर्देश दिए गये है।

अभियान ऑपरेशन कन्विक्शनः- अपराध नियत्रंण एवं अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराये जाने हेतु अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत चिन्हित मॉफिया, पॉक्सो एवं बलात्कार, सनसनीखेज एवं गम्भीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों के प्रकरणों में मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराते हुए अधिक से अधिक सजा करायी जा रही है। इस दौरान जनपद अलीगढ़ द्वारा 406 में सजा, जनपद एटा द्वारा कुल 247 सजा, जनपद हाथरस द्वारा 114 सजा एवं जनपद कासगंज द्वारा कुल 91 अपराधियों को सजा करायी गई है।

अभियान ऑपरेशन त्रिनेत्रः- पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय के निर्देशानुसार परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान परिक्षेत्र के जनपदों में जनपद अलीगढ़ में 15575, जनपद एटा में 13747, जनपद हाथरस 7581 एवं जनपद कासगंज में 8503 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गये है। अभियान के दौरान लगवाए गये सीसीटीवी कैमरों से काफी अपेक्षानुरूप परिणाम आये है जिसके अनुसार परिक्षेत्र के जनपदों में अबतक हत्या, लूट, गौकशी, चोरी/नकबजनी आदि कुल 95 घटनाओं का अनावरण करने में सफलता प्राप्त की गई है।

इसके अतिरिक्त मुख्यालय स्तर से वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखने, अवैध लालनीली बत्ती लगाने एवं चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म लगाने एवं धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर अवैध लाउडस्पीकर लगाने तथा मानक के विपरीत ध्वनि प्रसारण के सम्बन्ध में दिनांकः 01.10.2023 से विशेष अभियान प्रारम्भ किए गये है। इन अभियानों के दौरान सभी जनपद प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए गये।

आईजीआरएसः- परिक्षेत्र के जनपदों में आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी जनपद प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गये है। आईजीआरएस के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने पर विगत माह में परिक्षेत्र एवं परिक्षेत्र के सभी जनपदों को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

दिनांकः 23.01.2024 को समय 12.30 बजे पुलिस लाइन जनपद अलीगढ़ स्थित सभागार में परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के एसएसपी/एसपी के वाचक/हेडपेशी, अपर पुलिस अधीक्षक के वाचक/हेडपेशी, प्रभारी यूपी-112 एवं जनपदीय सीसीटीएनएस प्रभारी के साथ गोष्ठी आहूत की गई है इस दौरान जनपदों में घटित महत्वपूर्ण अपराध लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी एवं गोकशी के अपराधों की समीक्षा करते दिनांकः 01.10.2023 के बाद से सभी पंजीकृत अपराधों में भी घटना स्थल के अक्षांश व देशान्तर की फीडिंग ब्ब्ज्छै में कराते हुए भ्वजेचवज चयनकर जनपद/थाना क्षेत्र में ब्ब्ज्ट थ्पगमक पिकेट, डवइपसम च्ंजतवसए च्त्ट त्म.स्वबंजपवद की कार्यवाही कर मॉनीटरिंग की जायेगी।

पब्लिक ग्रीवांश पोर्टल पर जन शिकायतों की सुनवाई के सम्बन्ध में-

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा सभी जनपदों में जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आॅनलाइन पब्लिक ग्रीवांश पोर्टल जारी किया गया है। इस पोर्टल पर जनपदों में अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की फीडिंग एवं निस्तारण की समीक्षा पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र एवं पुलिस मुख्यालय स्तर से नियमित रूप से की जा रही है।

Post Top Ad