अयोध्या श्रीराम मंदिर में स्वर्णिम कपाट व दिव्य मूर्तियां , क्या है खास तस्वीरों के साथ देखें खबर। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अयोध्या श्रीराम मंदिर में स्वर्णिम कपाट व दिव्य मूर्तियां , क्या है खास तस्वीरों के साथ देखें खबर।

अयोध्या -

 श्री राम मन्दिर में एक दरवाजा (कपाट) सोने का लग चुका है, अगले तीन दिनों में 13 स्वर्णिम कपाट और लगेंगे। तस्वीर देखिए।


अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर पहला स्वर्णिम कपाट लग चुका है। मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाने वाले भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्मित हो चुका है जिसका स्वर्णिम अध्याय लिख चुका है। आगामी 3 दिनों में 13 कपाट स्वर्णिम लगेंगे। जो इस दिव्य मन्दिर को शुशोभित करेंगे।


श्री राम जन्म भूमि के मुख्य दरवाजे पर हनुमान जी, सिंह,गरुण जी,गज की मूर्तियां स्थापित कर दी गई हैं। आपको बता दें कि ये मूर्तियां जो स्थापित की गई हैं वो राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनाई गई हैं।

22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर का प्राण - प्रतिष्ठा समारोह होगा। श्री राम मंदिर का प्राण - प्रतिष्ठा समारोह चार हजार सन्तों व सात हजार विशेष अतिथियों की मौजूदगी में होगा। इस ऐतिहासिक मौके पर सभी राज्यों व विश्वभर के 50 देशों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे।

Post Top Ad