जनपद कासगंज
दिनांक 16.01.2024 को केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल आएएफ की कम्पनी द्वारा सहायक सेनानायक हरेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद कासगंज की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक से भेंट वार्ता की गई एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में जनपद के कस्बा सोरों, कासगंज शहर एवं ढोलना थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के साथ परिचयात्मक भ्रमण एवं पैदल गश्त किया गया ।
जनपद के मिश्रित आबादी क्षेत्रों में गश्त कर स्थानीय जनता को सुरक्षा सहायता का एहसास कराया गया । साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, क्राइम सम्बन्धी डाटा, बैंक, शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान तथा स्थानीय आवागमन के साधनों का गहनता से अवलोकन किया गया ।