जनपद-कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में कासगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र कासगंज,ढोलना,सोरों, महिला थाना,सहावर,अमापुर,सिढपुरा,के थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारियों व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा
थाना क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण करते हुए देर रात्रि तक भयंकर सर्दी की ठिठुरन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौराहा आदि पर जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिये कंबल वितरण किये गये एवं यह कार्य देर रात्रि तक जारी रहा ।