मन्दिर के जीर्णोद्धार कर प्राण प्रतिष्ठा की हो रही तैयारी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मन्दिर के जीर्णोद्धार कर प्राण प्रतिष्ठा की हो रही तैयारी।

 जिस तरह अयोध्या मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई सभी भारत वासियों के दिल में श्री राम की भक्ति का खुमार छा गया। इसके बाद भगवान के भक्तों में वो भक्ति देखने को मिल रही है जो होनी चाहिए। जिन मंदिरों के कपाट बंद पड़े वो खुल गए जो मन्दिर खण्डर पड़े उनका जिर्डोधार किया जा रहा है।


वहीं बात करें तो ऐसा ही नजारा देखने को मिला जनपद कासगंज के गांव बढारी में जहां कई वर्षों से खण्डहर पड़े मन्दिर का जिर्डोधार कर प्राण प्रतिष्ठा करने की तैयारी की जा रही है।


जब वहां जिर्डोधार कर रहे लोगों से मिलकर बात की तो बताया कि ये  मंदिर हमारे पूर्वज स्व0 श्री परमानंद व उनके पुत्र स्व0 श्री चुन्नीलाल , स्व श्री इंद्रपाल द्वारा लगभग 150 वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया था।

लेकिन उनके बाद किसी कारणवश देखभाल ना होने के कारण मन्दिर खण्डहर हो गया। अब हम भगवान की कृपा से हम सभी परिवारीजन व ग्रामवासी मन्दिर का जीर्णोद्धार कर रहे हैं ।

मन्दिर को जीर्णोद्धार के बाद हम सभी गांववासियों द्वारा मन्दिर में मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद पुनः लगातार मन्दिर में भगवान की पूजा पाठ रोज जारी रहेगी। अब रोज मन्दिर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। अब मन्दिर को कभी खण्डहर नहीं होने देंगे। ऐसा वहां मौजूद सभी लोगों का कहना है।

Post Top Ad