आज भारतीय मजदूर संघ हरिगढ़ महानगर की मासिक बैठक भारतीय मजदूर संघ कार्यालय मधूपुरा रेलवे स्टेशन के निकट आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अरुण तौमर जी ने की प्रान्त संगठन मंत्री शंकर लाल जी ने कहा सेवा नियमावली के आभाव मे सारी कॉन्टेक्ट एजेंसिया दलाली का अड्डा बनकर रह गई है इस लिए भारतीय मजदूर संघ सरकार से मांग करता है कि आउट शोरसिंग (ठेका कर्मचारी ) कर्मचारियों लिए तुरंत सरकार सेवा नियमावली बनाये तथा उनका शोषण रोके
महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए कहा शहर मे टिर्री चालकों के उत्पीडन रोकने के लिए महापौर से मांग की कि नगर निगम द्वारा लगाया गया टैक्स माफ किया जाये जिससे कि टिर्री चालकों पर लग रहे डबल टेक्स से राहत मिल सके
अलीगढ महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि सभी मजदूरों को एकजुट होकर देश और समाज कि सेवा मे लग कर अपना कीर्तिमान स्थापित करें और सरकार के विकशित भारत के सपने को साकार करने मे मदद करें टिर्री चालकों के सन्दर्भ मे अवगत कराते हुये कहा कि टिर्री चालकों से शुल्क साशन आदेश के अनुसार पुरे प्रदेश भर मे लिया जा रहा है हम अलीगढ से टिर्री चालकों के शुल्क माफ करने के लिए प्रस्ताव बनाकर साशन को भेज रहे है
सतीश जादौन :-मजदूरों की अनेक समस्याओ के सन्दर्भ मे अपने विचार रखे
देव वर्मा :-नगर निगम मे सफाई के काम मे लगे कर्मचारियों के लिए सेफ्टी उपकरण दिए जाने की मांग की इस मौके पर प्रान्त मंत्री देव वर्मा जिला मंत्री सुशील कुमार महानगर कोषाध्यक्ष अजय कुमार उपाध्यक्ष जीतेन्द्र राजपूत सह मंत्री चेतन राजपूत राजेश चौहान विनोद शर्मा BL गुप्ता भूपेन्द्र राजपूत चमन संजू ललित अमन चेतन योगेश हनुमान जी दीपक चौधरी अनुज राहुल सचिन रोहित व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे