थाना पटियाली पुलिस द्वारा 03 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियन्त्रण हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण धर्मवीर पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी ग्राम नगला भूरी थाना पटियाली जनपद कासगंज , तोताराम पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम नगला भूरी थाना पटियाली जनपद कासगंज , विमलेश पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम नगला भूरी थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना पटियाली पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है ।
....................
थाना कासगंज पुलिस द्वारा हत्या के वांछित बाल अपचारी किशोर को किया गया गिरफ्तार,
दिनांक 16.01.2024 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा दिनांक 11.01.2024 को शाम के समय मृतक हिमान्शू पुत्र धर्मवीर उर्फ बन्टू निवासी नदरई थाना व जनपद कासगंज उम्र 13 वर्ष की हत्या के अपराध का सफल अनावरण करते हुए बाल अपचारी किशोर को नदरई रेलवे अन्डरपास के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से मृतक हिमान्शू का आधार कार्ड बरामद हुआ है एवं बाल अपचारी किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 11.01.2024 की शाम को 13 वर्षीय बच्चा हिमान्शू उपरोक्त जोकि शाम के समय ग्राम नदरई कासगंज मे अपने घर के सामने गली से गायव हो गया था परिजनों द्वारा तलाश किये जाने पर हिमान्शू का शव पास ही के एक बिना आवासीय मकान जिसमे बच्चे आदि खेलते रहते है, से मकान मे बनी सीढ़ियों(जीना) पर रक्त रंजित हालत मे पड़ा हुआ मिला । जिसपर मृतक के बाबा ओमप्रकाश निवासी नदरई कासगंज के द्वारा अज्ञात अभि0गण के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी गयी । जोकि थाना कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया, जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा टीमों का गठन किया गया । जिसमे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे को एक व्यक्ति के साथ जाता देखा गया साक्ष्य की कडी से कडी जोडने पर हिमान्शू की हत्या एक बाल अपचारी किशोर के द्वारा उक्त मकान पर ले जाकर बच्चे से मारपीट करना तथा छत से सिर के बल जीने की सीढ़ियो पर बच्चे हिमान्शू को फेक देना हिमान्शू के सिर मे गम्भीर चोट लगना तथा पास पड़ी सरिया के टुकडे से सिर पर प्रहार कर हिमान्शू की हत्या कर देना पाया गया । घटना मे प्रयुक्त सरिया घटनास्थल से पूर्व मे बरामद है ।
हत्या का कारण- कुछ दिन पूर्व बाल अपचारी किशोर की बहन को नदरई नहर पर एक अन्य युवक से बातचीत करते हुए मृतक हिमान्शू द्वारा देखा गया जिसको हिमान्शू गली मौहल्ले मे बताता फिर रहा था जिससे बाल अपचारी किशोर को लगा कि ऐसा करने से मृतक द्वारा ये जान बूझकर बदनामी करने के उद्देश्य से किया जा रहा है जिस कारण से नाराज होकर बाल अपचारी किशोर के द्वारा हिमान्शू की हत्या की गयी । बाल अपचारी किशोर द्वारा भी पूछताछ मे अपने जुर्म को स्वीकार किया गया है ।