जनपद कासगंज
दिनांक 18.01.2024
दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ करने उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक व क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान द्वारा आज दिनांक 18.01.2024 को मय पुलिस फोर्स बल व डॉग स्क्वायड के थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन कासगंज, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं बाजारों आदि में पैदल गश्त किया गया,
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा उक्त आयोजनों के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर समुचित पुलिस प्रबन्ध कराकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु अधीनस्थ को निर्देशित किया गया तथा यह भी स्पष्ट किया गया कि संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की निरन्तर सघन चेकिंग की जाए ।